Pakistan vs England World Cup 2023 Match: वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल (World Cup 2023 Schedule) को लेकर चल रही मशक्कत खत्म होती नहीं दिख रही. अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अब कोलकाता में पाकिस्तान और इंग्लैंड मैच को लेकर भी मामला अटकता दिख रहा है. खबर है कि कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन बंगाल (कैब) को इस मैच की सुरक्षा को लेकर हाथ खड़े किए हैं. उसका कहना है कि इस मुकाबले के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की दिक्कत हो सकती है.
पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच 12 नवंबर को कोलकाता के ई़डन गार्डंस में मैच प्रस्तावित है. 12 नवंबर की दीवाली है. बंगाल में इस दिन काली पूजा है जो राज्य का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन हजारों जगह कार्यक्रम होते हैं जिनके लिए भारी पुलिस बंदोबस्त चाहिए होता है. आईसीसी और बीसीसीआई ने 27 जून को धूमधाम से वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी किया था. लेकिन अब नित नए सवालों ने भारतीय बोर्ड की तैयारियों पर सवालिया निशान लगा दिया.
इस मामले में कैब के प्रेसीडेंट स्नेहाशीष गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ‘पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ भी लिखित में नहीं मिला है. अभी शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं है. हमने बदलाव को लेकर बीसीसीआई से संपर्क नहीं किया है. पुलिस ने भी अभी तक हमसे इस बारे में न तो लिखित में कुछ कहा है और न भेजा है.’
लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी की 17 सदस्यीय रेकी टीम में शामिल रहे सीएबी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘कोलकाता पुलिस ने दिवाली पर होने वाले मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए चिंताओं का हवाला दिया है. हमने आईसीसी और बीसीसीआई को इसे पुनर्निर्धारित करने के लिए सूचित किया है और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम मुख्यमंत्री को इसकी सूचना देंगे.’
भारत-पाकिस्तान मैच शेड्यूल पर सबसे उठे सवाल
इससे पहले गुजरात पुलिस ने 15 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे. उसका कहना था कि 15 तारीख से ही नवरात्र शुरू हो रहे हैं. ऐसे में राज्य में गरबा की धूम रहती है. इस मुकाबले को अब 14 अक्टूबर को कराने की बात हो रही है. इनके अलावा तीन और देशों ने शेड्यूल में तब्दीली के लिए बीसीसीआई को लिखा था. बोर्ड सचिव जय शाह ने पिछले दिनों कहा था, 'तीन सदस्यों ने कार्यक्रम में बदलाव को लकेर आईसीसी को लिखा है. सिर्फ तारीख और समय में बदलाव होगा, जगहों में बदलाव नहीं किया जाएगा. दो मैच के बीच में अगर छह दिन का अंतर है तो हम इसे चार से पांच दिन करने की कोशिश कर रहे हैं. तीन से चार दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. आईसीसी की सलाह से बदलाव किए जाएंगे.’
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, कम से कम तीन-चार मैचों का शेड्यूल बदलने जा रहा है. भारत-पाकिस्तान के अलावा, पाकिस्तान-श्रीलंका के मैच को 12 के बजाए 10 अक्टूबर को कराया जाएगा. खबर यह भी है कि 14 अक्टूबर को तीन मैच कराए जा सकते हैं. देखना होगा कि नया शेड्यूल कब तक आता है उससे ही तस्वीर साफ होगी.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर बरसेंगे पैसे, मिलेंगे चार गुना ज्यादा पैसा! फिर भी कोहली से बहुत पीछे रह जाएंगे बाबर आजम
Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, टीम को कप्तानी करते हुए जिताए थे 22 में से 15 मैच