आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अभी तक खेले गए तीनों मैच में एकतरफा अंदाज से जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में जरूर टीम इंडिया के दो रन पर तीन विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे और अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ डाला. जबकि पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ सात विकेट की जीत से टीम इंडिया ने हैट्रिक पूरी कर डाली. अब भारत के तीन मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल की दहलीज नजर आने लगी है. जिसके चलते टीम इंडिया के समीकरण भी सामने आने लगे हैं. जानते हैं कि भारत को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अगर एंट्री पक्की करनी है तो अभी और कितनी जीत दर्ज करनी होगी.
टीम इंडिया का समीकरण
साल 2019 वर्ल्ड कप भी इसी फॉर्मेट में खेला गया था. जिसमें चार मैच बारिश के चलते धुल गए थे. जिससे 5-5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की बराबरी पर आ गई थी. लेकिन न्यूजीलैंड का रन रेट अच्छा होने के चलते उन्हें सेमीफाइनल में जगह मिली. वहीं पाकिस्तान को घर वापस लौटना पड़ा.
भारत को करना होगा ये काम
अब साल 2023 वर्ल्ड कप की बात करें तो बारिश से मैच धुलने के आसार कम नजर आ रहे हैं. इस लिहाज से तीन मैच जीत चुकी टीम इंडिया अगर तीन मैच और जीत लेती है तो फिर 6 जीत में 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल का मजबूत दावा ठोक देगी. लेकिन अगर सेमीफाइनल में जाने की एंट्री पर सबसे पहले मुहर लगानी है तो भारत चार मैच और जीत लेता है तब उसे सेमीफाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकेगा. 14 अंकों के साथ टीम इंडिया अपना स्थान पक्का कर लेगी. इसलिए तीन से चार जीत और भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है.
भारत के आगामी मैच
टीम इंडिया के अभी छह मैच बाकी है. जिसमें भारत को पुणे में बांग्लादेश, धर्मशाला में न्यूजीलैंड, लखनऊ में इंग्लैंड, मुंबई में श्रीलंका, कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका और बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. इसमें टीम इंडिया कम से कम चार मैच तो हर हाल में जीतना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-