इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टक्कर से वर्ल्ड कप 2023 का गुरुवार को आगाज होगा. दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट है. इंग्लैंड ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. अब एक बार फिर दोनों टीम वर्ल्ड कप में आमने सामने है. हाईवोल्टेज मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को शुभकामनाएं देने के साथ ही श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना को भी गुड लक कहा.
उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्मसेना की एक सेल्फी शेयर की, जो न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप 2019 फाइनल हारने के बाद की है. हार की निराशा न्यूजीलैंड के प्लेयर्स के चेहरे पर साफ दिख रही थी और उसी वक्त धर्मसेना ने एक सेल्फी ली, जो काफी वायरल हुई. उसी फोटो को शेयर करते हुए जाफर ने कहा कि पिछले वर्ल्ड की फाइनलिस्ट अगले वर्ल्ड कप की शुरुआत करेगी, ये एक परंपरा है. इसीलिए 2019 के तीनों फाइनलिस्ट को शुभकामना, जो आज एक्शन में दिखेंगे. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और कुमार धर्मसेना.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इंग्लैंड बन गया था चैंपियन
बाद में धर्मसेना ने भी माना कि उनसे फैसला लेने में गलती हुई थी, क्योंकि थ्रो के दौरान दोनों बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस नहीं कर पाए थे. धर्मसेना का ये गलत फैसला न्यूजीलैंड पर भारी पड़ गया था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया था. ऐसे में बाउंड्री के नियम के आधार पर इंग्लैंड को विनर घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें-
ENG vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच से पांच सुपरस्टार खिलाड़ी बाहर, चार चोटों के शिकार, जानिए कौन-कौन नहीं दिखेगा
हॉस्पिटल में भर्ती नसीम शाह को आई मां की याद, दर्द में याद कर खूब रोए, Video
World Cup 2023 Opening ceremony: वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी कैंसिल! ये है बड़ी वजह