हॉस्पिटल में भर्ती नसीम शाह को आई मां की याद, दर्द में याद कर खूब रोए, Video

हॉस्पिटल में भर्ती नसीम शाह को आई मां की याद, दर्द में याद कर खूब रोए, Video
नसीम शाह ने दर्द में किया मां को याद

Story Highlights:

नसीम शाह की सर्जरी

दर्द में मां को किया याद

पाकिस्‍तान के गेंदबाज नसीम शाह का वर्ल्‍ड कप 2023 खेलने का सपना उनकी चोट ने तोड़ दिया. पिछले महीने एशिया कप के दौरान भारत के खिलाफ मैच में वो चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट लगी थी. बीते दिन ही उनके कंधे की सर्जरी हुई. जो सफल रही. उन्‍हें करीब 6 सप्‍ताह आराम की सलाह दी गई है. पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपना हेल्‍थ अपडेट दिया. 20 साल के गेंदबाज ने कहा कि वो रिकवरी कर रहे हैं. फैंस की दुआ ही उनकी ताकत हैं. उन्‍होंने फैंस को कहा कि वो पाकिस्‍तान टीम का सपोर्ट करते रहे. 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


नसीम का हॉस्पिटल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो हर एक फैन को इमोशनल कर देगा. दरअसल सर्जरी के बाद नसीम शाह ने दर्द में अपनी मां को बहुत याद किया. इस वायरल वीडियो में नसीम अपनी मां को याद करके खूब रोते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी आंखें बंद हैं.  नसीम ने कहा-

 

मैं मां को काफी याद कर रहा हूं. मेरी मां दुनिया की बेस्‍ट मां हैं.


 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

ENG vs NZ: 40 हजार महिलाएं बनाएंगी World Cup 2023 के ओपनिंग मैच को खास, जानें क्‍या है पूरा मामला

World Cup 2023 : 10 टीम, एक ट्रॉफी और 46 दिन चलने वाले महासंग्राम का शंखनाद, पहली 'जंग' में न्यूजीलैंड को टक्कर देनी उतरेगी इंग्लैड

World Cup शुरू होने से 24 घंटे पहले बाबर आजम को पाकिस्तान से आया संदेश...'किसी से घबराना नहीं है'