अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि, वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड पर मिली 69 रन की जीत ने टीम के भीतर आत्मविश्वास भर दिया है और ये भरोसा दे दिया है कि, अब उनकी टीम दुनिया की किसी भी टीम को मात दे सकती है. अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड पर जीत हासिल कर दूसरी टीमों को हिला दिया है. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है.
अफगानिस्तान की टीम ने जब वर्ल्ड कप में एंट्री की थी तब टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब था. टीम पिछले 17 मुकाबलों में 16 मुकाबले गंवा चुकी थी. अफगानिस्तान की टीम की पिछली जीत साल 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ आई थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने दिखा दिया कि अब वो किसी टीम को अपने खेल से चौंका सकती है.
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 284 रन ठोके. इसमें सबसे अहम योगदान रहमानुल्लाह गुरबाज का था जिसने 80 रन की पारी खेली. इसके अलावा इकरम अलीखिल ने भी अर्धशतक जमाया. इसके जवाब में अंग्रेजों की पूरी टीम 215 रन पर ढेर हो गई. हैरी ब्रूक अकेले लड़े और 66 रन बनाए. लेकिन मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने अफगानिस्तान को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया. दोनों ने तीन- तीन विकेट लिए.
राशिद का ड्रेसिंग रूम मंत्र
राशिद खान ने इस जीत को लेकर कहा कि, अफगानिस्तान में भूकंप पीड़ित लोगों को इससे कुछ राहत मिलेगी. राशिद ने कहा कि, मैंने मैच से पहले ड्रेसिंग रूम के भीतर सभी से साफ कर दिया था कि, टूर्नामेंट में जो कुछ भी होगा हमें बस अंत तक लड़ना होगा. हमें छोटे गोल बनाने होंगे. जब आप होटल रूम वापस आएंगे तो आपको इस बात की खुशी होनी चाहिए की आपने अपना 100 प्रतिशत दिया. तीन विकेट और रन बनाना, मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. काफी समय बाद मुझे तीन विकेट मिले हैं.
मुजीब को लेकर राशिद ने कहा कि, हम नेट्स में एक साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. हम एक दूसरे से बात करते हैं कि किस विकेट पर क्या गेंदबाजी सही होगी.उनके आसपास रहने से मैं काफी ज्यादा खुश हूं.एक दूसरे के साथ हम जब जानकारी साझा करते हैं तो हमें मदद मिलती है. ये जीत यादगार है. 2016 टी20 वर्ल्ड कप में हमें इंग्लैंड से हार मिली थी. हमने इसके बाद गलतियों से सीखा और हम आज जीत गए.
ये भी पढ़ें :-