पाकिस्तान अमेरिका से हारा तो टीवी पर रो पड़ा तूफानी खिलाड़ी, बाबर आजम की बखिया उधेड़ी, बोले- क्रिकेट को मार दिया

पाकिस्तान अमेरिका से हारा तो टीवी पर रो पड़ा तूफानी खिलाड़ी, बाबर आजम की बखिया उधेड़ी, बोले- क्रिकेट को मार दिया
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में हार से आगाज हुआ.

Highlights:

पाकिस्तान को अमेरिका ने सुपर ओवर में हराकर टी20 वर्ल्ड कप में धमाका किया.

पाकिस्तान पिछले कुछ समय से लगातार टी20 क्रिकेट मे मात खा रहा है.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज अहमद शहजाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के हाथों अपनी टीम की हार के बाद इमोशनल हो गए. टीवी पर मैच के बाद एनालिसिस करते हुए वे आपा खो बैठे और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम से काफी नाराज दिखे. इस दौरान उनका गलाा रुंध गया और उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बोर्ड के चेयरमैन को कुछ लोगों ने काबू में कर लिया है. अहमद शहजाद ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट मर चुका है और उसका यहां से उबर पाना बहुत मुश्किल है. पाकिस्तान को अमेरिका ने सुपर ओवर तक चली टक्कर में मात दी थी. अमेरिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहा है जबकि पाकिस्तान एक बार का विजेता है जबकि दो बार फाइनल खेल चुका है.

 

अहमद शहजाद ने जियो न्यूज के शो 'हारना मना है' पर पाकिस्तान-अमेरिका मैच के नतीजे पर कहा कि घरेलू क्रिकेट तबाह हो चुका है और इसके चलते सिस्टम गिर चुका है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट को कंट्रोल कर रहे हैं. शहजाद ने कहा कि एक एजेंट कई खिलाड़ियों को मैनेज करता है और वह सवाल उठाने वालों के खिलाफ माहौल बनाते हैं. उन्होंने कहा,

 

किस तरह चंद लोगों का टोला पाकिस्तान क्रिकेट को डॉमिनेट कर रहा है, किस तरह उन्होंने टीम को हाइजैक किया है तो हम लोग को ट्रोल किया गया. हमारे खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाए गए. हमारे खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल किया. हम भी जवाब दे सकते हैं. लेकिन हमें पता है कि आपकी करतूतें कैसी हैं. पाकिस्तान की पूरी अवाम ने देख लिया है जो आपने अमेरिका के सामने किया है. ऐसे में वहां (अमेरिका) बैठे लोगों को शो को हॉस्ट या मैनेजमेंट को फोन करके मीडिया कंट्रोल के बजाए टीम के प्रदर्शन पर ध्यान दें. ऐसा होगा तो टीम अच्छा करेगी. होता क्या है कि जब भी कोई चेयरमैन आता है तो वह अपने किसी पसंदीदा को लेकर आता है. उस पसंदीदा खिलाड़ी को लगता है कि उसे ही सब कुछ आता है और कोई है नहीं जिसे क्रिकेट का इल्म हो. वे लोग चेयरमैन को घेर लेते हैं और अपने पसंद को खिलाड़ियों को चुनते हैं. बाकियों को आने ही नहीं दिया जाता. वे लोग चेयरमैन को इस तरह से हिप्नोटाइज करते हैं कि उन्हें उनके आगे कुछ नज़र ही नहीं आता है. आपको यह समझना होगा कि आपकी घरेलू क्रिकेट तबाह हो गई है. तब आपकी बुनियाद मजबूत नहीं होती है तब आपका सिस्टम गिर जाता है.

 

शहजाद बोले- बुरे हाल के मिल गए थे संकेत

 

शहजाद ने बताया कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से संकेत मिल गए थे कि टीम पिछड़ रही है. लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा,


जब अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में तीन-चार कड़े मैच हुए थे तब खतरे की घंटी बज गई थी. इसके बाद अफगानिस्तान, आयरलैंड, नेदरलैंड्स, जिम्बाब्वे ने आपको हरा दिया. आईपीएल में 10 लोगों के बिना खेल रही न्यूजीलैंड की टीम ने आपको हरा दिया. आयरलैंड ने फिर से हराया और इंग्लैंड ने तो एक्सपोज कर दिया. रही सही कसर अमेरिका से हारकर पूरी हो गई. अब बात इतनी है कि अभी भी हमने होश के नाखून नहीं लिए, अभी भी हमने कदम नहीं उठाए तो पाकिस्तान क्रिकेट हॉकी के रास्ते चला गया है.

 

अहमद शहजाद क्यों पाकिस्तानी टीम में नहीं खेलना चाहते

 

शहजाद ने साथ ही कहा कि वे पाकिस्तानी टीम में वापसी नहीं करना चाहते. वे जब इस टीम का हिस्सा थे तब घुटन महसूस हो रही थी. इस वजह से उन्होंने करियर दांव पर लगा दिया. बकौल शहजाद,

 

कुछ लोग कहते हैं कि मैं मोहम्मद आमिर या इमाद वसीम की तरह इस शो पर आकर वापस टीम में आने की तैयारी में हूं. नहीं हूं भाई मैं. मैंने यूं टीम में नहीं ना है. मैं टीम में सफोकेट हो गया था इसलिए यहां आया हूं. किसी का दिल नहीं करता है कि अपनी सात साल की क्रिकेट छोड़कर आए, मेरा एक मिनट दिल नहीं लग रहा था. इसलिए मैं सब कुछ छोड़कर आ गया. आपकी क्रिकेट मर चुकी है. अब इसे जिंदा करना बहुत बड़ा काम होगा. आपकी घरेलू क्रिकेट में कुछ नहीं बचा. यह वह क्रिकेट है जिससे हम लोग इश्क करते हैं. आपने इसका बेड़ा गर्क कर दिया. जो कुछ आपने किया है उसके लिए मुबारक हो.
 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: विराट कोहली ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के खिलाफ लगाए लंबे-लंबे शॉट्स, मैच से ठीक पहले दो बार की बैटिंग प्रैक्टिस, जानें वजह
'म्‍यूजिकल चेयर में फंसा रहा पाकिस्‍तान', PAK की USA के हाथों हार पर भड़का दिग्‍गज, कहा- हमारे पास तो दो ओवर का भी प्‍लान नहीं था, Video
Exclusive:'पाकिस्‍तानी टीम एक पंख की चिड़िया', IND vs PAK मैच से पहले नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- उनके तो मीम्‍स बन रहे हैं, बैटिंग तो है नहीं, Video