T20 World Cup : धोनी के करीबी ने इस टीम को बताया सबसे खतरनाक, कहा- ये बल्लेबाज एकसाथ खेले तो बॉल फट जाएगी, दूसरा कंटेनर मंगाना पड़ेगा

T20 World Cup : धोनी के करीबी ने इस टीम को बताया सबसे खतरनाक, कहा- ये बल्लेबाज एकसाथ खेले तो बॉल फट जाएगी, दूसरा कंटेनर मंगाना पड़ेगा
अंबाती रायडू भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.

Highlights:

वेस्ट इंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हो रहा है.

वेस्ट इंडीज ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार यह टीम फिर से खिताब जीतने की तगड़ी दावेदार लग रही है. वेस्ट इंडीज के पास दो एडवांटेज हैं. एक, वह अपने घर में टूर्नामेंट खेल रही है. दो, उसके पास तूफानी ऑलराउंडर्स की फौज है. इन वजहों से विंडीज टीम का दावा मजबूत लगता है. भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू भी यह बात मानते हैं. उनका कहना है कि इस टीम के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं. अगर ये सभी एक साथ खेलें तो गेंद फट जाएगी. तब आईसीसी को गेंदों का नया कंटेनर मंगाना पड़ेगा.

 

वेस्ट इंडीज स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों में जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज, शिमरॉन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, रॉवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल और रोमारियो शेफर्ड जैसे धाकड़ नाम हैं. इनके अलावा अल्जारी जोसफ, शमार जोसफ जैसे बॉलर भी तूफानी बैटिंग कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों के चलते वेस्ट इंडीज के पास बैटिंग और बॉलिंग में बहुत सारे विकल्प हैं. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेल चुके रायडू ने इस टीम की दावेदारी की संभावनाओं पर कहा,

 

मुझे लगता है कि जितने नाम हमने देखें हैं तो एक टाइम पर दो ही बल्लेबाज बैटिंग कर सकते हैं तो इतना तकलीफ नहीं पहुंचा सकते. ये अगर एक साथ बल्लेबाजी कर लें तो मुझे लगता है कि गेंद फट जाएगी. वर्ल्ड कप के लिए बॉल का दूसरा कंटेनर मंगाना पड़ेगा. तो इतनी स्ट्रेंथ हैं. मुझे लगता है कि बॉलिंग में कमजोरी है. दूसरी टीमों की तुलना में इनके तेज गेंदबाज ज्यादा मजबूत नहीं हैं. स्पिन में भी अकील हुसैन हैं लेकिन दूसरी टीमों की तुलना में उतने अच्छे नहीं हैं. लेकिन जिस दिन बैटिंग करेंगे न तो उस दिन कोई स्कोर काफी नहीं होगा. भारत के लिए यह खतरा रहेंगे.

 

वेस्ट इंडीज ने दो बार जीता है टी20 वर्ल्ड कप

 

वेस्ट इंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है. 2016 में भारत में यह टूर्नामेंट खेला गया था और तब विंडीज टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान टीम को ही मात दी थी. इसके बाद इंग्लैंड को फाइनल में पीटकर दो बार यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बनी थी.

 

ये भी पढ़ें

Video: साथी के शॉट से घायल हुआ इंग्लिश बल्लेबाज तो बॉलर ने नहीं किया रन आउट, खेल भावना की हुई तारीफ और टीम भी जीती
WI vs PNG: 20वें नंबर की टीम ने 137 के लक्ष्य में छुड़ाए वेस्ट इंडीज के पसीने, 19वें ओवर में मिली दो बार की वर्ल्ड चैंपियन को जीत
T20 World Cup : इंग्लैंड की टीम को देखकर घबराया भारतीय क्रिकेटर, बार-बार कहा- बस करो, डराओ मत