पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक ले ली है. उन्होंने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 के मुकाबले में ये कमाल किया. वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले ओवरऑल सातवें गेंदबाज और ब्रेट ली के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ कहर बरपाने से पहले पैट कमिंस को बीच मैदान पर एक खास ट्रॉफी मिली. रिकी पॉन्टिंग ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले सर गैरीफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पॉन्टिंग ने आईसीसी मैंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 जीतने पर ये ट्रॉफी पैट कमिंस को सौंपी. कमिंस ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं. साल 2023 उनके लिए बेहद शानदार और सक्सेसफुल रहा. बतौर कप्तान और खिलाड़ी वो वर्ल्ड क्रिकेट में छाए रहे. जनवरी में वो आईसीसी अवॉर्ड में साल का बेस्ट खिलाड़ी चुने गए.
कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल नवंबर में भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी खिताब जीता. वहीं इंग्लैंड में एशेज सीरीज में ड्रॉ करवाकर खिताब बरकरार रखा.
साल 2023 में कमिंस सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज रहे थे. गेंद के अलावा उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया और कुछ यादगार पारियां खेली. एजबेस्टन टेस्ट, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ और सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अहम रन बनाए. कमिंस ने इस सम्मान के बाद बांग्लादेश के खिलाफ गेंद से तबाही मचाई और चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने महमूदुल्लाह, महेदी हसन और तौहीद का शिकार किया.
ये भी पढ़ें :-