T20 WC Final: टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के इस मास्टर प्लान से जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब, अक्षर पटेल ने किया खुलासा

T20 WC Final: टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के इस मास्टर प्लान से जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब, अक्षर पटेल ने किया खुलासा
राहुल द्रविड़ और अक्षर पटेल

Story Highlights:

T20 WC Final: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब

T20 WC Final: जीत के बाद अक्षर पटेल ने बताया द्रविड़ का मास्टर प्लान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल ने अक्षर पटेल ने बल्ले के साथ कमाल की पारी खेली थी. उन्होंने 31 गेंद पर 47 रन बनाए थे. लेकिन आमतौर पर अक्षर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने नहीं आते हैं. वो भी तब जब टीम के पास हार्दिक पंड्या मौजूद हों. अब फाइनल जीतने के बाद खुद अक्षर पटेल ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उन्हें प्रमोट करने का मास्टर प्लान किसका था.

राहुल द्रविड़ का मास्टर प्लान

 

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 34 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. रोहित, पंत और सूर्यकुमार यादव के जल्दी आउट हो जाने के बाद सभी को लग रहा था कि अब हार्दिक पंड्या या रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आएंगे. लेकिन टीम ने अक्षर पटेल को भेज कर सभी को चौका दिया. हालांकि फाइनल में यह फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ. अक्षर ने 31 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. उन्होंने विराट कोहली के साथ 72 रन जोड़े. यही वजह थी कि टीम इंडिया उस मैच में वापसी कर पाई. अब जीत के बाद अक्षर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत में बताया कि उनको प्रमोट करने का फैसला राहुल द्रविड़ का था. उन्होंने कहा,

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : टीम इंडिया पर वर्ल्ड चैंपियन बनते ही पैसों की बरसात, BCCI सचिव जय शाह ने 125 करोड़ देने का किया ऐलान

रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को चुना भारत का कप्तान, कहा - अब वो लीगेसी को…

Virat Kohli का बड़ा खुलासा, बारबाडोस में चैंपियन बनने के बाद कहा - एक समय लगा हम हार गए और…