कप्‍तान रोहित को बांग्‍लादेशी खिलाड़ी ने दिया 'धक्‍का', बीच मैदान जमकर हुई लड़ाई, सुपर 8 से पहले तेज गेंदबाज का हाईवोल्‍टेज ड्रामा, Video

कप्‍तान रोहित को बांग्‍लादेशी खिलाड़ी ने दिया 'धक्‍का', बीच मैदान जमकर हुई लड़ाई, सुपर 8 से पहले तेज गेंदबाज का हाईवोल्‍टेज ड्रामा, Video
तंजीम हसन साकिब बीच मैदान पर नेपाल के कप्‍तान से भिड़ गए

Highlights:

बांग्‍लादेशी गेंदबाज तंजीम हसन साकिब रोहित पौडेल से भिड़ गए

तंजीम और रोहित के बीच जमकर बहस हुई

बांग्‍लादेश टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच गया है, मगर सुपर 8 के मुकाबलों से पहले मैदान पर बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब का हाईवोल्‍टेज ड्रामा देखने को मिला. नेपाल के खिलाफ ग्रुप डी के आखिरी मैच में तंजीम आपा खो बैठे और उन्‍होंने नेपाल के कप्‍तान रोहित पौडेल को धक्‍का तक दे दिया. वो यहीं तक नहीं रुके. तंजीम और रोहित के बीच काफी देर तक बहस भी हुई. 

 

बांग्‍लादेश के लिए नेपाल के खिलाफ जीत सुपर 8 में एंट्री करने के लिए काफी जरूरी थी. नेपाल के खिलाफ उसका मुकाबला आसान माना जा रहा था, मगर नेपाल ने बांग्‍लादेश को अच्‍छी टक्‍कर दी. लो स्‍कोरिंग मैच बांग्‍लादेश ने 21 रन से अपने नाम किया. पहले बैटिंग करते हुए बांग्‍लादेश की टीम 19.3 ओवर में 106 रन पर सिमट गई थी. 107 के टारगेट के जवाब में मैदान पर उतरी नेपाल की शुरुआत काफी खराब रही. 

 

 

रोहित और तंजीम के बीच बहस

 

9 रन के भीतर दोनों ओपनर्स को गंवाने के बाद कप्‍तान रोहित पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे, मगर इस दौरान उनकी तंजीम के साथ बहस हो गई. दोनों अपनी अपनी जगह से कुछ कदम आगे बढ़े. बात तीसरे ओवर के आखिरी गेंद की है. रोहित ने डिफेंसिव शॉट खेला. जिसके बाद तंजीम उन्‍हें घूरने लगे और फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इस दौरान तंजीम ने रोहित को हल्‍का सा धक्‍का भी दिया. 

 

बात और ज्‍यादा बिगड़ती, इससे पहले अंपायर बीच बचाव के लिए आ गए और फिर चौथा ओवर फेंका गया. इस बहस ने बाद तंजीम ने रोहित का शिकार कर लिया. रोहित नंबर एक रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने चार ओवर में सात रन देकर चार विकेट लिए. उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: सुपर 8 की आठ टीमें तय, 7 दिनों में खेले जाएंगे 12 हाईवोल्‍टेज मैच, जानें कब किससे होगा मुकाबला, यहां देखें शेड्यूल

BAN vs NEP: 4 ओवर, 7 रन और चार विकेट, तंजीम हसन साकिब के दम पर बांग्‍लादेश ने सुपर 8 में बनाई जगह, नेपाल को 21 रन से हराया

T20 World Cup 2024: बाबर आजम ने तोड़ा एमएस धोनी का कप्‍तानी का सबसे धांसू रिकॉर्ड, महज 17 पारियों में भारतीय दिग्‍गज को छोड़ा पीछे