बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच गया है, मगर सुपर 8 के मुकाबलों से पहले मैदान पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. नेपाल के खिलाफ ग्रुप डी के आखिरी मैच में तंजीम आपा खो बैठे और उन्होंने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को धक्का तक दे दिया. वो यहीं तक नहीं रुके. तंजीम और रोहित के बीच काफी देर तक बहस भी हुई.
बांग्लादेश के लिए नेपाल के खिलाफ जीत सुपर 8 में एंट्री करने के लिए काफी जरूरी थी. नेपाल के खिलाफ उसका मुकाबला आसान माना जा रहा था, मगर नेपाल ने बांग्लादेश को अच्छी टक्कर दी. लो स्कोरिंग मैच बांग्लादेश ने 21 रन से अपने नाम किया. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 106 रन पर सिमट गई थी. 107 के टारगेट के जवाब में मैदान पर उतरी नेपाल की शुरुआत काफी खराब रही.
बात और ज्यादा बिगड़ती, इससे पहले अंपायर बीच बचाव के लिए आ गए और फिर चौथा ओवर फेंका गया. इस बहस ने बाद तंजीम ने रोहित का शिकार कर लिया. रोहित नंबर एक रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने चार ओवर में सात रन देकर चार विकेट लिए. उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें :-