बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का मंगलवार को ऐलान कर दिया है. नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में चुनौती पेश करेगी. शांतो को इस साल के शुरुआत के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से घरेलू टी20 सीरीज जीत के बाद वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान किया.
स्क्वॉड में स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल में करीब एक साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की थी. हालांकि स्क्वॉड में उनकी उपस्थिति के बावजूद बोर्ड ने तस्किन अहमद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. बोर्ड ने शाकिब की बजाय तस्किन को उपकप्तान चुना. बांग्लादेश बोर्ड ने तस्किन को चोट के बावजूद वर्ल्ड कप टीम में चुना.
साइड स्ट्रेन की चोट से जूझ रहे हैं तस्किन अहमद
दरअसल तस्किन साइड स्ट्रेन की चोट से जूझ रहे हैं, जो उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान लगी थी और टूर्नामेंट से पहले फिट होने के लिए अगले कुछ सप्ताह तक उनका ट्रीटमेंट चलेगा. उन्हें 5वें मैच से पहले चोट लगी थी. जिस वजह से वो आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. तस्किन ने चार मैचों में 8 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
वहीं स्क्वॉड में इस साल व्हाइट बॉल में खराब फॉर्म से जूझ रहे लिटन दास को भी शामिल किया गया है. बांग्लादेश की टीम 8 जून को श्रीलंका के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नेदरलैंड्स और नेपाल के साथ वो ग्रुप डी में हैं.
बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड:
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद, महमुदुल्लाह रियाद, जाकीर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.
रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद
ये भी पढ़ें: