महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को अहम सलाह दी है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार्स के टीम में होने पर उन्हें एक विशेष प्लान की जरूरत होगी. लारा का कहना है कि बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में होने से कई बार टीम भरोसे रह जाती है और योजनाएं बिखर जाती हैं. भारत ने युवाओं के बजाए आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अनुभव को तरजीह दी है. टीम में आठ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले थे.
लारा ने टीम में सीनियर प्लेयर्स की मौजूदगी के सवाल पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया,
कभीकभार जब आपकी टीम में सुपरस्टार्स होते हैं तो आप प्लान भूल जाते हैं और आपको लगता है कि सुपरस्टार्स कर सकते हैं. उन्हें केवल मैदान पर उतरना होगा. कभीकभार आपको एक कोच के रूप में विवियन रिचर्ड्स या विराट कोहली को कुछ कहते हुए डर लग सकता है. आपको पता है कि आप उनसे क्या उम्मीद कर रहे हैं.
1987 की वेस्ट इंडीज टीम के उदाहरण से लारा ने बताई टीम इंडिया की समस्या
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम के संयोजन पर लारा ने 1987 वर्ल्ड कप की वेस्ट इंडीज स्क्वॉड का उदाहरण दिया. जब रिचर्ड्स की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी. उन्होंने कहा,
सबसे पहले तो खिलाड़ियों के चयन के हिसाब से मैं कहना चाहूंगा कि पहले भी कई देश इस तरह का धर्मसंकट झेल चुके हैं. 1987 की वेस्ट इंडीज एक उदाहरण है. निश्चित रूप से जब आपके पास महान खिलाड़ी होते हैं तब आप अनुभव के साथ टिके रहना चाहते हैं क्योंकि आपको लगता है कि वे काम कर सकते हैं और उनके साथ कोई दिक्कत नहीं है.
लारा बोले- भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप
लारा को लगता है कि भारतीय टीम में बड़े नामों के होने से द्रविड़ के पास प्लानिंग के हिसाब से काफी काम होगा. ऐसे में उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि द्रविड़ को निश्चित रूप से प्लान बना लेना चाहिए. हालांकि वेस्ट इंडीज के इस दिग्गज ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार भारत खिताब जीत सकता है. कुछ युवा टीम में जगह नहीं बना पाए लेकिन अगर प्लानिंग सही रही तो भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है.
ये भी पढे़ं
DC vs RR: जैक फ्रेजर मैक्गर्क शॉट खेलते हुए चूके, एब्डॉमिनल गार्ड पर लगी बॉल तो कराह उठे, बहने लगे आंसू, देखने वालों की छूटी हंसी
DC vs RR : दिल्ली कैपिटल्स टीम से परेशान कप्तान ऋषभ पंत, राजस्थान से टॉस हारते ही बयां किया दर्द, कहा - कुछ मुद्दों पर हम...