T20 WC 2024: पाकिस्‍तान की खस्‍ता हालत देख भड़का पूर्व दिग्‍गज, पूरी दुनिया के सामने बाबर आजम की टीम को बताया डरपोक

T20 WC 2024: पाकिस्‍तान की खस्‍ता हालत देख भड़का पूर्व दिग्‍गज, पूरी दुनिया के सामने बाबर आजम की टीम को बताया डरपोक
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

Story Highlights:

T20 WC 2024: इमरान नाजिर ने पाकिस्तानी टीम को लताड़ा

T20 WC 2024: पहले 3 में से 2 मैच हार चुका है पाकिस्तान

Imran Nazir slam Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम की हालत बेहद खराब है. पहले तीन मैचों में से उन्हें दो में हार का सामना करना पड़ा. पहले यूएसए और फिर टीम इंडिया के खिलाफ उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. आलम यह है कि बाबर आजम एंड कंपनी के लिए फिलहाल सुपर-8 में अपनी जगह बनाना भी बेहद मुश्किल हो रहा है. पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन देखकर फैंस के साथ-साथ उनके पूर्व खिलाड़ी भी नाराज हैं. इमरान नाजिर ने तो उन्हें डरपोक बता दिया.

डरपोक है पाकिस्तान

 

पाकिस्तानी टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन कर रही है. यूएसए के खिलाफ पाकिस्तानी टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. फिर भारतीय टीम ने उन्हें 6 रन से पीटा था. हालांकि कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद वह अभी भी सुपर-8 की रेस में बने हुए हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इमरान नाजिर ने बाबर आजम की टीम को डरपोक बताया. नाजिर ने टीम की लगातार हार के बाद कप्तान से लेकर सभी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की. एक टीवी शो के दौरान नाजिर ने कहा कि,

 

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको कैसी पिच मिल रही हैं, आप प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हैं. जिस टीम में मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज नहीं है जो स्ट्राइक रोटेट कर सके, आप उस टीम से विश्व कप जीतने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? आपके पास न तो अच्छे बल्लेबाज हैं, न ही अच्छे गेंदबाज, कुछ भी नहीं.

 

बता दें कि पाकिस्तान के पास अभी भी एक मैच बचा हुआ है. जहां पर 16 जून को उनका सामना आयरलैंड के खिलाफ होना है. सुपर-8 में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को बड़ी जीत के साथ-साथ दूसरे टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Gautam Gambhir : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने यो-यो टेस्ट पर साधा निशाना, कहा - फिटनेस टेस्ट क्लीयर नहीं किया तो…

AUS vs NAM: एडम जैम्‍पा के आगे नामीबिया 72 रन पर ढेर, डेविड वॉर्नर-ट्रेविस डेड ने 5.4 ओवर में दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को विस्‍फोटक जीत

PAK vs CAN: पाकिस्तान ने तीसरे मैच में खोला जीत का खाता, कनाडा को हराकर जिंदा रखीं सुपर-8 की उम्मीदें, मोहम्मद रिजवान बने हीरो