अफगानिस्तान के बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप ठीक ठाक रहा है. ओपनर ने टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली है. यूगांडा के खिलाफ 76 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन. लेकिन गुरबाज अगले दो मैच यानी की पापुना न्यू गिनी और वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 और डक बनाकर आउट हो गए. ऐसे में टॉप ऑर्डर में ये बल्लेबाज अभी भी अफगानिस्तान का सबसे बड़ा हथियार है.
मैं हर भारतीय गेंदबाज को अटैक करूंगा: गुरबाज
बता दें कि अब टूर्नामेंट सुपर 8 में पहुंच चुका है और अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे राउंड में पहुंच चुकी है. ऐसे में गुरबाज पर काफी जिम्मेदारियां हैं. बुधवार को टीम का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है जो भारत के खिलाफ है. दोनों टीमों के बीच ये टक्कर बारबाडोस में होगी. लेकिन गुरबाज को टीम इंडिया के पेस अटैक से डर नहीं लग रहा है. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. गुरबाज ने अब मैच से पहले धमकी दी है और कहा है कि वो भारतीय गेंदबाजों को अटैक करेंगे.
गुरबाज ने आईसीसी से बातचीत में कहा कि मैं सिर्फ जसप्रीत बुमराह को टारगेट नहीं करना चाहता बल्कि मैं सभी पांचो भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोलना चाहता हूं. मैं सभी को खेलना चाहता हूं. मेरी लड़ाई सिर्फ बुमराह के खिलाफ नहीं है. अगर मुझे किसी भी भारतीय गेंदबाज को अटैक करने का मौका मिला तो मैं करूंगा भले ही मैं आउट क्यों न हो जाऊं.
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने सुपर 8 के लिए न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और यूगांडा को हराकर क्वालीफाई किया है. टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली थी.
ये भी पढ़ें :-