IND vs AFG : टीम इंडिया को सुपर-आठ में किस प्लान के साथ चुनौती देगा अफगानिस्तान, हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने बताया पूरा प्लान

IND vs AFG : टीम इंडिया को सुपर-आठ में किस प्लान के साथ चुनौती देगा अफगानिस्तान, हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने बताया पूरा प्लान
वेस्टइंडीज के सामने मैच में हार के बाद अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट

Story Highlights:

IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच 20 जून को होगा मुकाबला

IND vs AFG : अफगानिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज ने आखिरी ग्रुप स्टेज में बुरी तरह हराया

IND vs AFG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-आठ स्टेज में टीम इंडिया का सामना पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से होगा. ये मैच 20 जून को खेला जाना है और इससे पहले ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में  वेस्टइंडीज से हारने के बाद अफ्गानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने टीम इंडिया को रोकने का प्लान साझा कर डाला. जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि अब हमें भारत को रोकना है तो उनके सामने किफायती गेंदबाजी करनी होगी.

दरअसल, वेस्टइंडीज के सामने सेंट लूसिया के मैदान में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पारी के चौथे ओवर में 36 रन जबकि इसके बाद 18वें ओवर में 24 रन खर्च कर डाले. इस तरह दो ओवरों में 60 रन उठाने वाले अफगानी गेंदबाजों के बारे में जोनाथन ट्रॉट ने कहा,

अगर हम इसी एक ओवर की बढ़िया तरीके से शुरुआत नहीं करते हैं तो फिर उसे जल्द से जल्द समाप्त करने पर ध्यान देना होगा. वेस्टइंडीज के सामने दो ओवर में 60 रन लुटा डाले और यहीं से मैच का रुख पलट दया. इसके अलावा बैटिंग से भी मैं थोड़ा निराश हूं, क्योंकि हम उनके टारगेट के करीब भी नहीं पहुंच सके.


अफगानी कोच जोनाथन ट्रॉट ने आगे हवा की दिशा के बारे में बात करते हुए कहा,


मालूम हो कि भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें सुपर-आठ में एक ही ग्रुप में शामिल हैं. जिसमें 20 जून को अफगानिस्तान की टीम भारत के सामने अपना पहला मुकाबला बारबडोस में खेलते हुए नजर आएगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Kane Williamson Retirement : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन क्या अब टी20 क्रिकेट से लेंगे संन्यास ? टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच के बाद दिया ये जवाब

T20 World Cup 2024 : बाबर आजम को क्या अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी? शाहिद अफरीदी ने कहा - उसकी किस्मत है जो…

Team India Head Coach : गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने रखी बड़ी डिमांड, टीम पर पूरा कंट्रोल तो ठीक लेकिन ये क्या मांग लिया!