'बॉलिंग कोच नहीं करते दखलअंदाजी', अक्षर पटेल का खुलासा, बताया- पारस म्‍हाम्‍ब्रे कैसे जसप्रीत बुमराह को करते हैं हैंडल?

'बॉलिंग कोच नहीं करते दखलअंदाजी',  अक्षर पटेल का खुलासा, बताया- पारस म्‍हाम्‍ब्रे कैसे जसप्रीत बुमराह को करते हैं हैंडल?
इब्राहिम जादरान के विकेट का जश्‍न मनाते अक्षर पटेल

Highlights:

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्‍तान को 47 रन से हराया

IND vs AFG: जसप्रीत बुमराह ने सात रन पर तीन विकेट लिए

भारत ने सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्‍तान को 47 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए. भारतीय टीम की जीत के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने जसप्रीत बुमराह को वर्ल्‍ड कप क्‍लास गेंदबाज बताया. 182 रन के टारगेट के जवाब में उतरी अफगान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 134 रन पर ऑलआउट कर दिया था.

 

इस जीत के बाद अक्षर पटेल ने बुमराह की तारीफ करते खुलासा किया कि टीम में कोई भी बुमराह से इस बारे में ज्‍यादा बात नहीं करता कि उन्‍हें क्‍या करना है. यहां तक कि भारतीय बॉलिंग कोच पारस म्‍हाम्‍ब्रे भी उन्‍हें ज्‍यादा इनपुट नहीं देते.  उनका मानना है कि ज्‍यादा इनपुट से बुमराह कंफ्यूज ना हो जाए. उन्‍होंने कहा-

 

मुझे नहीं लगता कि बुमराह की गेंदबाजी के बारे में कोई ज्यादा बात करता है. उन्‍हें पता है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. इसलिए मुझे लगता है कि जब सब कुछ इतना अच्छा चल रहा है, तो मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजी कोच ज्‍यादा इनपुट दे रहे होंगे कि उनके दिमाग में कुछ उलझन हो. वो बस इतना कहते हैं कि आप अच्छा कर रहे हैं, आप जो सोच रहे हैं, वो भी अच्छा चल रहा है. इसलिए मुझे लगता है, जितना मैंने देखा है, गेंदबाजी कोच ज्यादा दखलअंदाजी नहीं करते हैं. वो योजना बनाते समय यही कहते हैं कि आपकी मानसिकता जो भी हो, वह स्पष्ट है, इसलिए बस अपनी योजनाओं पर चलें.

 

अफगानिस्‍तान पर मिली जीत ने टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट की ताकत भी  दिखा दी है, जो इस टूर्नामेंट में उनके अभियान का अहम हिस्‍सा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम सुपर 8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्‍लादेश का सामना करेगी 
 

ये भी पढ़ें :- 

Behno-Bhaiyo : बहन भावना ने कैसे बनाया कोहली को क्रिकेटर, विराट के भाई विकास किस बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों, यहां जानिए

MI vs RCB : विराट कोहली का सबसे बड़ा डर मुंबई के खिलाफ मैच से पहले आया बाहर, कहा - मूर्ख जैसा महसूस होता है जब भी...

RR vs GT : 11 गेंद में 22 रन ठोक गुजरात को विजयी बनाने वाले राहुल तेवतिया का बड़ा खुलासा, कहा - जीत का लक्ष्य नहीं था क्योंकि…