Behno-Bhaiyo : बहन भावना ने कैसे बनाया कोहली को क्रिकेटर, विराट के भाई विकास किस बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों, यहां जानिए

Behno-Bhaiyo : बहन भावना ने कैसे बनाया कोहली को क्रिकेटर, विराट के भाई विकास किस बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों, यहां जानिए
एक इवेंट के दौरान विराट कोहली अपने भाई विकास और बहन भावना के साथ

Highlights:

Virat Kohli Brother- Sister: विराट कोहली के भाई विकास कोहली और बहन भावना ने उनका काफी साथ दिया है

Virat Kohli Brother- Sister: भावना कोहली ने बिजनेसमैन से शादी की है और वो विराट के साथ कनेक्टेड हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के टॉप क्रिकेटरों में सबसे ऊपर हैं. विराट कोहली को हर देश में पसंद किया जाता है. 16 साल के इंटरनेशनल करियर में विराट कोहली ने वो सबकुछ हासिल किया है जिसकी तमन्ना हर क्रिकेटर करता है. साल 2008 में विराट कोहली ने उस वक्त इतिहास बनाया जब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन विराट कोहली को यहां तक पहुंचाने में उनके परिवार का सबसे अहम योगदान रहा है. इसमें उनके पिता- माता और भाई- बहन शामिल हैं. विराट को क्रिकेट के मैदान पर उतारने पर उनकी बहन भावना कोहली धींगरा का सबसे अहम रोल रहा है. इसके अलावा भाई विकास कोहली ने भी विराट का शुरू से सपोर्ट किया है और अब वो उनका बिजनेस भी संभालते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं दोनों के बारे में सबकुछ.

 

कौन हैं विराट कोहली के भाई विकास कोहली?


विराट कोहली क्रिकेट, ब्रैंड्स और विज्ञापन से करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं. ऐसे में उनके कई बिजनेस भी हैं. विराट तो क्रिकेट खेलते हैं लेकिन कुछ बिजनेस को संभालने में उनके बड़े भाई विकास कोहली पूरा साथ देते हैं. विकास की शादी हो चुकी है और वो मां के साथ गुरुग्राम में रहते हैं. विराट को क्रिकेटर बनाने में विकास का अहम रोल रहा है. क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाना हो या सपोर्ट करना हो. एक बड़े भाई के नाते विकास ने वो सबकुछ किया जिसकी बदौलत विराट आज इतने बड़े क्रिकेटर हैं.

 

कई बार ऐसा भी हुआ जब विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म थे. ऐसे में वो विकास कोहली ही थी जिन्होंने उन्हें नीचे नहीं जाने दिया और लगातार सपोर्ट किया. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. पिता के गुजर जाने के बाद विकास ने पिता की तरह ही विराट की देखरेख की. विकास विराट के मैनेजर के तौर पर भी काम करते हैं. इसके अलावा वो करोड़ों रुपए का कारोबार भी संभालते हैं. विकास का एक बेटा भी है. विकास वन8 ब्रैंड के मालिक हैं जो विराट कोहली की ही एक रेस्टोरेंट चेन है. इसमें विराट भी विकास के पार्टनर हैं. पूरे देशभर में अब ये रेस्टोरेंट खुल रहा है. विकास की पत्नी का नाम चेतना है. विकास कोहली के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 85 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.


कौन हैं भावना कोहली धींगरा?


भावना कोहली इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और हम कई बार उन्हें फैमिली फंक्शन में भी देख चुके हैं. वो भावना ही थीं जिन्होंने विकास के साथ मिलकर विराट को क्रिकेटर बनाने में मदद की. कई बार ऐसा भी होता था जब विराट अपने बड़े भाई विकास के साथ कुछ शेयर नहीं कर पाते थे तब वो बहन भावना के साथ शेयर करते थे. इस दौरान भावना उनका हौंसला बढ़ाती थीं. विराट भी कई बार कह चुके हैं कि उनकी बहन ने भी उनके करियर में उनकी काफी मदद की है और उन्हें डांट भी लगाई है.

 

शादी के बाद विराट की बहन भावना कोहली धींगरा बन गई. भावना कोहली की शादी बिजनेसमैन संजय धींगरा से हुई है.  दोनों के दो बच्चे भी हैं जो मेहक और आयुष हैं. शादी के बाद भी भावना विराट कोहली के साथ कनेक्टेड हैं. वहीं वो अनुष्का शर्मा के साथ भी कनेक्टेड रहती हैं. विराट स्कूल के समय से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी लेते थे. ऐसे में वो भावना कोहली ही थीं जिन्होंने उनका सपोर्ट किया था और क्रिकेट खेलने के लिए उनके साथ खड़ी थीं. भावना कोहली ने दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल से पढ़ाई की है. वहीं वो दौलत राम कॉलेज से ग्रैजुएशन कर चुकी हैं. भावना अपने पति के साथ बिजनेस पार्टनर हैं. इसके अलावा वो वन8 कम्यून में भी विराट के साथ पार्टनर हैं. भावना कोहली के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs RCB : विराट कोहली का सबसे बड़ा डर मुंबई के खिलाफ मैच से पहले आया बाहर, कहा - मूर्ख जैसा महसूस होता है जब भी...

RR vs GT : 11 गेंद में 22 रन ठोक गुजरात को विजयी बनाने वाले राहुल तेवतिया का बड़ा खुलासा, कहा - जीत का लक्ष्य नहीं था क्योंकि…

IPL Bad Boy : विराट कोहली की RCB से खेलते हुए गया जेल, शराब की लत से तबाह हुआ करियर, बीमारी से हारने वाला जानें कौन है ये बैड बॉय?