भारत ने बांग्लादेश को पहले वॉर्म अप मुकाबले में 60 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी और फिर कमाल की गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम को धूल चटा दी. टीम इंडिया के लिए ये जीत टूर्नामेंट से पहले खुद के आत्मविश्वास और ज्यादा ऊंचा करने के लिए बेहद अहम थी. वहीं उन खिलाड़ियों को भी टेस्ट करना जरूरी था जिनपर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है. भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 182 रन ठोके. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट गंवा 122 रन ही बना पाई.
जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान गदगद दिखे. रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा कि जिस तरह से मैच में चीजें हुईं, उससे मैं काफी ज्यादा खुश हूं. हम जो चाहते थे मैच में वही हुआ. जैसा मैंने टॉस के दौरान कहा था यहां के कंडीशन को भांपना जरूरी है. नया वेन्यू है. नया मैदान है और नई ड्रॉप इन पिच है. ऐसे में खिलाड़ियों को इन सब चीजों से वाकिफ होना होगा.
अर्शदीप को बताया टैलेंटेड
रोहित शर्मा ने नंबर 3 पर पंत की बल्लेबाजी को लेकर भी कहा. रोहित ने कहा कि मैं उसे मौका देना चाहता था. जिस तरह से हमारी बल्लेबाजी यूनिट है उससे हमने ज्यादा भी कमाल नहीं किया है. गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा किया. सभी खुश हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को लेकर रोहित ने कहा कि उन्हें जो भी मैच मिले हैं उन्होंने अपनी स्किल दिखाई है. उनके पास डेथ ओवरों में धांसू स्किल्स हैं. और हमने आज ये देखा. उन्होंने काफी कमाल की गेंदबाजी की. उनकी गेंदें भी काफी ज्यादा स्विंग हुई. हमारे पास 15 अच्छे खिलाड़ी हैं. हमें बस कंडीशन और कॉम्बिनेशन को देखकर आगे चलना होगा.
ये भी पढ़ें: