IND vs BAN: 'हमें विराट कोहली नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचने की जरूरत है', दिग्गज क्रिकेटर ने फिर पूर्व कप्तान को बनाया निशाना

IND vs BAN: 'हमें विराट कोहली नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचने की जरूरत है', दिग्गज क्रिकेटर ने फिर पूर्व कप्तान को बनाया निशाना
बैट पर ग्रिप सेट करते विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs BAN: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैंIND vs BAN: मांजरेकर ने कहा कि फैंस को भारत की चिंता होनी चाहिए न ही विराट की फॉर्म की

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि लोगों को भारतीय क्रिकेट के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत है, न कि सिर्फ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म के बारे में सोचना चाहिए. भारतीय टीम मौजूदा टी20 विश्व कप में अब तक अजेय रही है और बेहतरीन क्रिकेट खेला है. लेकिन कोहली अपनी खराब फॉर्म के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली से उम्मीद थी कि वे आईपीएल 2024 की अपनी शानदार फॉर्म को दोहराएंगे, लेकिन अब तक उनके बल्ले से कुछ खास नहीं हुआ है.

भारत की चिंता जरूरी है: मांजरेकर


विराट के नाम तीन सिंगल-डिजिट स्कोर हैं, जिसमें एक गोल्डन डक 1 रन और 4 रन शामिल हैं. लेकिन अर्शदीप सिंह और भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत टूर्नामेंट में अजेय रहने में कामयाब रहा है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर बात करते हुए मांजरेकर ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें भारतीय क्रिकेट के बारे में ज़्यादा सोचना चाहिए और इस बारे में कम कि विराट कोहली फॉर्म में हैं या नहीं." अफगानिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में कोहली की एक बार फिर परीक्षा हुई और उन्होंने 24 रन प्रति गेंद बनाए, जो टी20 विश्व कप में उनका पहला दोहरे अंकों का स्कोर था.

मांजरेकर ही नहीं, बल्कि भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी कोहली के अब तक के प्रदर्शन से निराश हैं. राठौर ने कहा, "मैं खुश नहीं हूं. मुझे अच्छा लगेगा अगर वह रन बनाए और अधिक रन बनाए. लेकिन हां, जब आपको कभी-कभी चुनौती मिलती है तो यह अच्छा होता है. आप जानते हैं, भारत में जिन खिलाड़ियों को कभी-कभी बहुत अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है, वे आज स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं. और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 

WI vs USA: मुश्किल से पहुंचा स्‍टेडियम, फिर मचाया कोहराम, वेस्‍टइंडीज की जीत के हीरो ने बताया मैच से पहले क्‍या हुआ था

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे