आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए अंपायर्स और रेफरी के नामों की घोषणा कर दी. न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर मैदानी अंपायर होंगे. गयाना में होने वाले सेमीफाइनल के लिए जोएल विल्सन टीवी अंपायर की जिम्मेदारी निभाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के पॉल रैफल चौथे अंपायर रहेंगे. न्यूजीलैंड के जैफ्री को मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल 27 जून को रात आठ बजे से खेला जाएगा.
इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर लगातार चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से पीटकर लगातार दूसरी बार अंतिम-चार का टिकट कटाया. ये दोनों टीमें दो साल पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी टकराई थीं. तब इंग्लिश टीम ने एकतरफा अंदाज में भारत को 10 विकेट से पीटा था. दो साल पहले हुए सेमीफाइनल में गैफनी टीवी अंपायर थे तो रैफल मैदानी अंपायर थे. तब टकर रिजर्व अंपायर थे.
भारत एक और इंग्लैंड दो बार बना है वर्ल्ड कप विजेता
भारत ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती है. वहीं इंग्लैंड 2009 और 2022 में दो बार विजेता बन चुका है. इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने लगातार छह मैच जीते हैं. वहीं इंग्लैंड जूझता सा दिखा है. उसे ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका ने शिकस्त दी है.
अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका मैच में कौन होंगे अंपायर
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहले सेमीफाइनल के लिए भी मैच ऑफिशियल्स का ऐलान हो गया. इंग्लैंड के रिचर्ज इलिंगवर्थ और भारत के नीतिन मेनन मैदानी अंपायर होंगे जबकि वेस्ट इंडीज के रिची रिचर्डसन मैच रेफरी रहेंगे. अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलल में पहुंची है. उसने बांग्लादेश को हराकर यह कमाल किया. साउथ अफ्रीका के साथ अफगानिस्तान का मैच ट्रिनिडाड एंड टोबेगो के टरूबा में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर ने संन्यास पर लगा दी मुहर, दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज को बताया अपना उत्तराधिकारी, लिखा- अब तुम्हारे...
Afghanistan Cricket: क्रिकेट के लिए नौजवान ने छोड़ी AK47, बम पहुंचाने के शक में अमेरिकी सेना ने खिलाड़ी को मार डाला, हैरतअंगेज है अफगान क्रिकेट की कहानी
Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान की इस दिन होगी टक्कर, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले