IND vs ENG, Guyana Rain : भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच से पहले जमकर बारिश हुई लेकिन फिर बाद में रुक गई थी. मगर सूरज निकलने के बावजूद टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर खेल चुकी थी. तभी मैदान में फिर से तेज बारिश आई और मैच को रोक दिया गया. इसके बाद सभी फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर इस मैच का क्या है कटऑफ टाइम और रात के कितने बजे तक मैच शुरू नहीं होने की स्थिति में उसे रद्द किया जा सकता है.
विराट और पंत सस्ते में लौटे पवेलियन
दरअसल, गयाना के मैदान में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही. विराट कोहली जहां नौ रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. उसके बाद ऋषभ पंत भी जल्दी चले बने और वह सिर्फ चार रन ही बना सके. ऐसे में भारत के 40 रन पर दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने आठ ओवर के खेल तक भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 65 रन पहुंचा दिया था. तभी मैदान में बारिश आई और सूर्यकुमार यादव (13 रन नाबाद) व रोहित शर्मा (37 रन,26 गेंद) नाबाद पवेलियन लौटे.
मैच रद्द होने का अंतिम समय क्या है ?
ये भी पढ़ें :-