टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में सिर्फ एक महीने का ही समय बचा है. ऐसे में टीम इंडिया ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 खिलाड़ियों की सूची में कुछ बड़े नाम गायब हैं तो कुछ लोगों को मौका मिला है. इसमें सबसे बड़ा नाम केएल राहुल का है. केएल राहुल को मौका नहीं मिला है. भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन देखना होगा कि टीम टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है. इस बीच सबसे अहम टक्कर भारत और पाकिस्तान की होगी. फैंस अभी से ही इस मैच को लेकर उत्साहित हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क में टक्कर होगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फैंस किस समय पर देख सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार टक्कर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगी. जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा. भारत अपने ग्रुप स्टेज मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को मुकाबला खेलेगा. इसके बाद टीम को अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. भारतीय फैंस हर मैच का लुत्फ रात 8 बजे उठा सकेंगे.
आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
टी20 वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना ओपनिंग मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 9 जून को हाईवोल्टेज टक्कर में टीम पाकिस्तान से टकराएगी. सुपर 8 स्टेज की शुरुआत 26 जून से 27 जून के बीच होगी. इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है जिसे अपना पहला मुकाबला 8 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.
India Squad For T20 World cup 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
दिन | मैच | समय |
बुधवार, 5 जून | भारत vs आयरलैंड | 7.30 PM |
रविवार, 9 जून | भारत vs पाकिस्तान | 8.00 PM |
बुधवार, 12 जून | भारत vs अमेरिका | 8.00 PM |
शनिवार, 15 जून | भारत vs कनाडा | 8.00 PM |
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इस दिन लेंगे संन्यास? दोनों दिग्गजों पर BCCI ने लिया आखिरी फैसला