रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों एक बार फिर से भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं. दोनों को जून में वेस्ट इंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है. कोहली और रोहित भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन दोनों ही अपनी कप्तानी में खिताब नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में भारत के दो दिग्गज अपने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप में यह खिताब जीतना चाहेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका होगा. इस टूर्नामेंट के बाद पूरी संभावना है कि दोनों भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल पाएंगे. अगर भारतीय टीम वेस्ट इंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचती है तो यह कोहली-रोहित का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच रहेगा. यानी इन दोनों का संन्यास इसी दिन सामने आ सकता है. फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने वैसे तो 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही मन बना लिया था कि टी20 फॉर्मेट में नए खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ा जाएगा. इसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में एक साल तक भारतीय टीम खेली. मगर जनवरी 2024 में रोहित और कोहली की फिर से इस फॉर्मेट में एंट्री हो गई. ऐसा हार्दिक के 2023 वर्ल्ड कप में चोटिल होने के चलते हुआ. उनके उपलब्ध नहीं होने से रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी की. इस सीरीज में खेलने के बाद रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय हो गया. कोहली भी सीरीज का हिस्सा थे और रोहित का नाम तय हुआ तो उनकी भी जगह पक्की हो गई.
भारत का T20 World Cup 2024 Schedule
रोहित ने खेले आठ तो कोहली ने पांच टी20 वर्ल्ड कप
रोहित अभी तक आठ टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं तो कोहली ने पांच टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं. रोहित 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इस तरह से उनके पास खिलाड़ी के रूप में एक टी20 वर्ल्ड कप है. कोहली ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. भारत 2022 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचा था.
India Squad For T20 World cup 2024
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: 'मुंबई इंडियंस की टीम में दरार, ड्रेसिंग रूम में बंट चुके हैं ग्रुप्स', क्रिकेटर का फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा खुलासा
Team India Squad: टी20 वर्ल्ड कप में इस नंबर पर खेलेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा को मिलेगा युवा बैटिंग पार्टनर
T20 World Cup India Squad: शिवम दुबे ने नौ दिन में कैसे काटा वर्ल्ड कप टीम से रिंकू सिंह का पत्ता? यहां जानिए वजह