भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को न्यूयॉर्क में ग्रुप ए का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से पीटकर वर्ल्ड कप में अपने अभियान का विजयी आगाज किया. जबकि बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम अपने ओपनिंग मैच में सुपर ओवर में अमेरिका से हार गई थी. ऐसे में भारत का पलड़ा भारी है.
हालांकि भारतीय कप्तान रोहित का कहना है कि पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता. भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच की तैयारी पूरी हो चुकी है, मगर इस मैच पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है. Accuweather के अनुसार मैच के वक्त बारिश की आशंका है. स्थानीय समय सुबह 11 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे 51 फीसदी बारिश की संभावना है. यानी मैच शुरू होने के आधे घंटे बाद ही बारिश की आशंका है.
IND vs PAK मैच में मौसम का हाल
हालांकि इस वक्त के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के कारण मैच में बाधा आ सकती है, मगर इस बात की पूरी संभावना है कि फैंस को 20 ओवरों का पूरा मैच देखने को मिले.
पाकिस्तान के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नेट सेशन में बल्लेबाजी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई, हालांकि मेडिकल सहायता मिलने के बाद उन्होंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया था.
नेट सेशन के दौरान कप्तान के अंगूठे पर गेंद लगी, जिसके बाद टीम के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उनकी जांच की. जांच के बाद भारतीय कप्तान ने नेट पर पूरी ताकत से अभ्यास शुरू किया.
भारत ने न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. नासाऊ की पिच असमान और धीमी आउटफील्ड के कारण काफी चर्चा में है.
ये भी पढ़ें :-