भारत और पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हाईवोल्टेज मैच में आमने सामने होगी. न्यूयॉर्क में नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर होगी. इस मैच को लेकर अमेरिका में भी काफी उत्साह है. हालांकि इस मैच से पहले न्यूयॉर्क में सचिन तेंदुलकर छा गए. न्यूयॉर्क की सड़कों पर 'सचिन- सचिन' के नारे लगे.
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यहां तक कि उस देश में भी, जहां क्रिकेट बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है. अमेरिका में क्रिकेट धीरे धीरे लोकप्रिय हो रहा है, मगर सचिन तेंदुलकर वहां कितने फेमस है, ये तो भारत- पाकिस्तान मैच से पहले वायरल हुए एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है. हाईवोल्टेज मैच से पहले न्यूयॉर्क की सड़कों पर सचिन को लेकर फैंस का एक अलग ही दीवानापन दिखा.
विदेशी फैंस के बीच छाए सचिन तेंदुलकर
वायरल वीडियो में सचिन अपनी कार से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. दिग्गज को देखकर भारतीयों के साथ- साथ विदेशी फैंस की भी वहां भिड़ जुट गई. फैंस हाथ में बल्ला लेकर उनका आटोग्राफ लेने पहुंचे. फैंस की भीड़ के चलते सड़क पर थोड़ा जाम भी लग गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था. जबकि पाकिस्तान अपने ओपनिंग मैच में उलटफेर का शिकार हो गया. मेजबान अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया. ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है. वो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट? सबसे पहले चिल्ली पनीर माँगा और डॉक्टर ने बताये तीन चमत्कार