IND vs SA, Final : टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की कैसी होगी Playing XI, जानिए किस खिलाड़ी को रोहित कर सकते हैं बाहर?

IND vs SA, Final : टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की कैसी होगी Playing XI, जानिए किस खिलाड़ी को रोहित कर सकते हैं बाहर?
टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी

Highlights:

IND vs SA, Final : भारत और साउथ अफ्रीका में फाइनल की जंग

IND vs SA, Final : टीम इंडिया की Playing XI में होगा बड़ा बदलाव

IND vs SA, Final : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बिना हारे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. इस खिताबी मुकाबले में भारत का सामना अब 29 जून को साउथ अफ्रीका से होना है. जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास अब टीम इंडिया की Playing XI में बदलाव करने का अंतिम मौका होगा. जिसमें रोहित शर्मा अब शिवम दुबे को टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं और उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.


ओपनिंग में नहीं होगा बदलाव 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब फाइनल मैच में विराट कोहली को तो बाहर नहीं करने वाले हैं. क्योंकि इंग्लैंड के सामने जीत के बाद ही उन्होंने संकेत दे दिया था कि कोहली फाइनल में बड़ी पारी खेलने वाले हैं. जिससे ओपनिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आने वाले हैं.


शिवम दुबे हो सकते हैं बाहर 


अब टीम इंडिया के मध्यक्रम में रोहित शर्मा एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. टी20  वर्ल्ड कप में अभी तक सात मैच खेलने वाले शिवम दुबे कुछ ख़ास नहीं कर सके और सेमीफाइनल मैच में वह शून्य पर चलते बने. जबकि अभी तक सात मैचों में शिवम दुबे के बल्ले से सिर्फ 106 रन ही आए हैं. इसके अलावा एक ही मैच में वह गेंदबाजी कर सके थे और कोई विकेट नहीं मिला था. इस लिहाज से शिवम दुबे को बाहर करके अभी तक बेंच में बैठने वाले संजू सैमसन को रोहित शर्मा फाइनल मैच में जगह दे सकते हैं.


बाकी टीम इंडिया में नहीं होगा बदलाव 


वहीं शिवम दुबे को अगर बाहर करते हैं तो नंबर तीन पर ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन नजर आ सकते हैं. इसके बाद तीन स्पिनर्स के साथ रोहित फाइनल में भी उतरना चाहेंगे. जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह निभाते नजर आएंगे.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing XI :-  रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

IND vs SA, Final : रोहित शर्मा की कप्तानी के कायल हुए सौरव गांगुली, कहा - 6 महीने पहले वो कप्तान नहीं था और...

IND vs SA Final : अगर बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए सब कुछ

IND vs SA, Final : भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर भयंकर संकट, बारबाडोस से आई बुरी खबर, जानिए बारिश के अलावा क्या है ये आफत?