IND vs SA Final Umpires: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जिन दो अंपायर्स के रहते भारत ने गंवाए 3 फाइनल उन्हें मिला जिम्मा

IND vs SA Final Umpires: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, जिन दो अंपायर्स के रहते भारत ने गंवाए 3 फाइनल उन्हें मिला जिम्मा
रिचर्ज कैटलब्रो और रिचर्ड इलिंगवर्थ आईसीसी एलिट पैनल के अंपायर्स हैं.

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल गयाना में है.

भारतीय टीम पिछले चार साल में पांच आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट्स में हार चुकी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. 28 जून को बारबडोस में यह मुकाबला होगा. इस मुकाबले के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अंपायर्स का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ इस मैच में मैदानी अंपायर होंगे तो इंग्लैंड के ही रिचर्ड कैटलब्रो टीवी अंपायर रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर चौथे अंपायर होंगे. रिची रिचर्डसन इस मैच में रेफरी रहेंगे. पिछले चार साल में जिन छह आईसीसी टूर्नामेंट के पांच नॉकआउट्स में भारत हारा है उनमें से चार में इलिंगवर्थ और कैटलब्रो अंपायर रहे हैं. भारत को ये हार 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल और 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली है.

 

भारतीय टीम 2013 के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कोशिश में है. उसे चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद से कोई खिताब नहीं मिला है. इस अवधि में 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में उसे हार मिली है. साथ ही डब्ल्यूटीसी 2021 और 2023 फाइनल में भी शिकस्त मिली. इनके अलावा 2015 वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पराजय मिली. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इलिंगवर्थ और कैटलब्रो मैदानी अंपायर थे. 2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल में इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर थे तो कैटलब्रो टीवी अंपायर बने. 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी ऐसा ही हुआ. 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों मैदानी अंपायर थे. इलिंगवर्थ 2010 से इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर रहे हैं. कैटलब्रो 2009 से इस भूमिका में हैं.

 

भारत-साउथ अफ्रीका दोनों हैं अजेय

 

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंचा है. उसने आठ मैच खेले हैं जिनमें से सात जीते हैं और एक नतीजा बारिश की वजह से नहीं आ सका. वहीं पहली बार सीनियर लेवल पर आईसीसी ट्रॉफी का फाइनल खेलने जा रहा साउथ अफ्रीका भी इस एडिशन में अजेय रहा है. उसने अपने आठों मैच जीते हैं. 
 

ये भी पढ़ें

Exclusive: सुनील गावस्कर ने बता दिया क्यों साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, बोले- उनका स्टैंडर्ड...
IND vs ENG: भारत की जीत के बाद हाथ मिलाने के लिए तरस गए जसप्रीत बुमराह, इस शख्स ने किया अनदेखा, VIDEO वायरल
IND vs SA Weather Report: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान भी होगी बारिश? जानें बारबाडोस में कैसा रहेगा मौसम