भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर कदम रखेगी तो रच इतिहास रचा जाएगा. दोनों ही की नजर आईसीसी ट्रॉफी के अपने लंबे सूखे को खत्म करने पर है. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भारत का पिछला ग्लोबल खिताब था. टीम की नजर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भी है. भारत ने साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
वहीं साउथ अफ्रीका ने साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जो उसकी अभी तक इकलौती आईसीसी ट्रॉफी है. वो पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीम खिताबी मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. जो भी टीम बारबाडोस में इतिहास रचेगी, उस पर पैसों की भी बारिश होगी. इस मेगा इवेंट के विनर की इनामी राशि टी20 वर्ल्ड कप के किसी भी एडिशन में अब तक का सबसे ज्यादा है.
वर्ल्ड कप की इनामी राशि
भारत और साउथ अफ्रीका का सफर
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम दोनों इस टूर्नामेंट में अजेय है और जो भी टीम इस मैच की विनर बनेगी वो अजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका, नेदरलैंड्स, बांग्लादेश, नेपाल, अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आठों मैच जीते. वहीं भारत ने कनाडा के खिलाफ मैच आखिरी ग्रुप मैच धुलने से पहले आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. इसके बाद सुपर 8 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया और फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी.
ये भी पढ़ें :-