IRE vs CAN : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में एक से बढ़कर एक बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. अमेरिका की टीम ने जहां पाकिस्तान को हराकर पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी पैदा कर दी. वहीं अब कनाडा की टीम ने न्यूयॉर्क के मैदान में आयरलैंड को ढेर करके टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली जीत दर्ज कर डाली. इस तरह कनाडा के सामने 138 रन के चेज में 12 रन से हार के बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग का दर्द बाहर आया.
आयरलैंड के कप्तान ने क्या कहा ?
कनाडा की टीम के सामने पहली पार 37 रन से हारने के बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा,
ये बहुत ही चुभने वाली हार है. हम इस मैच में जीत की रेस में ही नहीं रहे. इस टारगेट को चेज किया जा सकता था. मुझे नहीं लगता कि विकेट से हमें संघर्ष किया. हम बस इस मैच में तीनो विभाग में कुछ ख़ास नहीं कर सके. अब हमें बेह्तरे क्रिकेट खेलनी होगी और मियामी व फ्लोरिडा में फैंस को दिखाना होगा. अमेरिका के सामने बेहतर खेलना होगा.
कनाडा ने इस तरह दी मात
वहीं मैच की बात करें तो न्यूयॉर्क की घातक पिच पर कनाडा के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग से 137 रन बनाए और उसके लिए निकोलस ने 35 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 49 रन बनाए. जबकि श्रेयस ने 36 गेंदों में तीन चौके से 37 रन बनाए. आयरलैंड के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने झटके. इसके जवाब में आयरलैंड के लिए अंत तक जॉर्ज डॉकरेल 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 30 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन जीत नहीं दिला सके. अब लगातार दो हार झेलने से आयरलैंड का वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर होना लगभग तय हो गया है.आयरलैंड की टीम आगामी मुकाबला अमेरिका के खिलाफ 14 जून को खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-