T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की पाकिस्तान को हराकर अमेरिका ने बड़ा उलटफेर कर डाला. अमेरिका के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने सुपर ओवर में 19 रन बचाकर अपनी टीम को रोमांचक और पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसके बाद से चारों तरफ सौरभ नेत्रवलकर की चर्चा जारी है. नेत्रवलकर वहीं तेज गेंदबाज है, जिन्होंने साल 2010 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला लेकिन उसके बाद अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर चले गए और वहीं की टीम से उन्होंने पाकिस्तान को धूल चटा डाली. जिस पर नेत्रवलकर की बहन निधि ने अब सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
सौरभ नेत्रवलकर की बहन ने क्या लिखा ?
सौरभ नेत्रवलकर की बहन निधि ने लिंक्डइन पर अपने भाई के लिए इमोशनल पोस्ट में लिखा,
हमारे घर में काम करने वाली एक महिला ने टूर्नामेंट से पहले उसे बधाई देने के लिए शाकाहारी व्यंजन पूरन पोली और करंजी बनाना सीखा था. उसके घर से लेकर पड़ोसियों तक सभी ने रात को एक बजे उसकी ख़ुशी में जश्न मनाया और आंसू बाहर आ गए. ये सिर्फ अमेरिका की पाकिस्तान पर जीत नहीं बलि इस सफर में शामिल हर एक व्यक्ति की जीत है. सौरभ नेत्रवलकर दादा आपने हम सभी को गौरवान्वित किया.
सौरभ नेत्रवलकर ने झटके दो विकेट
वहीं मैच की बात करें तो सौरभ ने पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर दो विकेट झटके. जबकि अमेरिका की टीम ने सुपर ओवर में पहले खेलते हुए जब 18 रन बनाए थे. उसके बाद सौरभ ने सुपर ओवर में पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद को आउट किया और सिर्फ 13 रन देने के साथ अमेरिका को जीत दिला डाली. अब अमेरिका की टीम को आयरलैंड और भारत के खिलाफ बाकी दो मुकाबले खेलने हैं.
ये भी पढ़ें :-