T20 World Cup 2024, IRE vs CAN : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उलटफेर का दौर जारी है. अमेरिका ने जहां पाकिस्तान को पहली बार धूल चटाई. वहीं अब कनाडा की टीम ने आयरलैंड को हरकार इतिहास रच डाला. न्यूयॉर्क के मैदान में आयरलैंड के बल्लेबाज फिर कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे 6 गेंद 17 रन के रोमांच में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार जीत दर्ज करके धमाका कर दिया. इस तरह कनाडा की टीम ने टी20 क्रिकेट इतिहास में वर्ल्ड कप का पहला मैच जीतकर बड़ा उलटफेर किया और ग्रुप ए में दो अंक हासिल कर लिए. जबकि भारत से हारने के बाद आयरलैंड को दूसरे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उनके लिए सुपर-आठ की राह अब मुश्किल हो चली है.
137 रन ही बना सकी कनाडा
न्यूयॉर्क के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने आई कनाडा की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 53 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कनाडा के लिए नंबर पांच पर निकोलस करटन और श्रेयस मोवा ने मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई. तभी निकोलस 35 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 49 रन बनाकर चलते बने. जबकि 128 पर पांचवां विकेट खोने वाली कनाडा की टीम सात विकेट पर 20 ओवरों में 137 रन ही बना सकी. निकोलस के अलावा श्रेयस ने 36 गेंदों में तीन चौके से 37 रन बनाए. आयरलैंड के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने झटके.
59 रन पर आयरलैंड के गिरे 6 विकेट
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के बल्लेबाज एक बार फिर न्यूयॉर्क के मैदान में टिक नहीं सके. कनाडाई गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी से आयरलैंड के बल्लेबाजों को शुरू में ही ढेर कर डाला. जिससे आयरलैंड के एक समय तक 53 रन पर ही पांच बल्लेबाज 10.5 ओवर तक पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद नंबर आठ पर आने वाले मार्क अडायर और जॉर्ज डॉकरेल ने 59 रन पर 6 विकेट खोने के बाद मोर्चा संभाला.
6 गेंद 17 रन के रोमांच में हारी आयरलैंड
मार्क और जॉर्ज के बीच सातवें विकेट के लिए दमदार पलटवार किया और मैच को अंत तक लेकर गए. आयरलैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों में 17 रन की दरकार थी. जबकि उसके लिए 29 रन बनाकर डॉकरेल और 34 रन बनाकर मार्क खेल रहे थे. तभी कनाडा के लिए गेंदबाजी आखिरी ओवर करने वाले जेरेमी गोर्डन ने पहली गेंद डॉट फेंकी और दूसरी गेंद पर उन्होंने मार्क को चलता कर दिया. जिससे वह 24 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 34 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद तीसरी गेंद पर दो रन गए. जबकि चौथी डॉट गई और पांचवें व छठी गेंद पर सिर्फ एक-एक रन ही बने. जिससे आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी और उसे 12 रन से बुरी हार का सामना करना पड़ा. जबकि कनाडा के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट जेरेमी गोर्डन और दिलोन हेइलिगर ने लिए. वहीं डॉकरेल 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 30 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन जीत नहीं दिला सके.
ये भी पढ़ें :-