जसप्रीत बुमराह ने 10 महीने के बेटे को दिखाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी तो कैसा था रिएक्शन, देखिए दिल जीतने वाला वायरल Video

जसप्रीत बुमराह ने 10 महीने के बेटे को दिखाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी तो कैसा था रिएक्शन, देखिए दिल जीतने वाला वायरल Video
बेटे को ट्रॉफी दिखाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

टीम इंडिया ने 16 घंटे के सफर के दौरान फ्लाइट में जमकर मस्‍ती की

फ्लाइट में बुमराह ने बेटे को वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी दिखाई

वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया स्‍पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से 16 घंटे का सफर करके बारबाडोस से दिल्‍ली पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर वर्ल्‍ड चैंपियन टीम का शानदार स्‍वागत हुआ. कप्‍तान रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर फैंस को ट्रॉफी दिखाई. वर्ल्‍ड चैंपियन इतना लंबा सफर करने के बाद जब दिल्‍ली पहुंचे, तब भी काफी फ्रेश नजर आए. यहां तक कि फ्लाइट में भी टीम ने जमकर मस्‍ती की और ऐतिहासिक जीत का जश्‍न मनाया. 

लंबे सफर में प्‍लेयर्स ने ट्रॉफी के साथ जश्‍न मनाया. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे को ऐतिहासिक ट्रॉफी दिखाई. वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी को देखकर उनके बेटे ने जो रिएक्‍शन दिया, उसने हर एक फैन का दिल जीत लिया. बुमराह ने गोद में लेकर अपने बेटे को ट्रॉफी दिखाई, जिसे उनका बेटा एकटक देखते ही रहा. अंगद ने पहले ट्रॉफी को निहारा, फिर अपने पापा के चेहरे पर बिखरी मुस्‍कुराहट को देखा. अंगद का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्‍ली पहुंची. वर्ल्‍ड चैंपियंस की घर वापसी के लिए बीसीसीआई ने एक स्‍पेशल चार्टर्ड फ्लाइट की व्‍यवस्‍था की थी, मगर टीम तूफान के कारण बारबाडोस में ही फंस गई थी. फाइनल में बाद बेरिल के प्रभाव के कारण बारबाडोस का मौसम बिगड़ गया था, जिस वजह से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. ऐसे में टीम को वहां से निकालने के लिए बोर्ड ने स्‍पेशल चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया, जिसमें वर्ल्‍ड चैंपियंस अपने परिवार के साथ दिल्‍ली पहुंचे. दिल्‍ली में पीएम नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां ओपन बस पर विक्‍ट्री परेड होगी और फिर वानखेड़े स्‍टेडियम में सम्‍मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
 

ये भी पढे़ं

रोहित शर्मा को कुछ घंटों बाद मिलेगा वो तोहफा, जिसे देखकर हिटमैन अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे

भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...

होटल के बाहर जमकर नाचे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव, ढोल की ताल पर वर्ल्‍ड चैंपियंस का स्‍पेशल भांगड़ा, Video