T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज दो जून से होना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों अमेरिका की सरजमीं पर अभ्यास कर रही है. टीम इंडिया पहला अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ जहां एक जून को खेलेगी. वहीं इसके बाद पांच जून को भारत पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलता नजर आएगा. इस बीच वेस्टइंडीज दिग्गज इयान बिशप ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली.
भारत का ये गेंदबाज लेगा सबसे अधिक विकेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कमेंट्री पैनल में शामिल इयान बिशप का मानना है कि इस बार टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर रन बनाएंगे. वह इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. जबकि सबसे ज्यादा विकेट टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव लेते नजर आएंगे. कुलदीप भी काफी शानदार फॉर्म में हैं और आईपीएल 2024 सीजन में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कुलदीप ने इस सीजन आईपीएल में दिल्ली के लिए 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए जबकि बटलर ने 11 मैचों में राजस्थान के लिए 359 रन बनाए और इस दौरान दो शतक भी शामिल हैं.
ये चार टीमें जाएंगी सेमीफाइनल
वहीं पूर्व कैरिबियाई दिग्गज ने आगे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक जाने वाली चार टीमों के नाम बताते हुए कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के टॉप-4 में नजर आ सकती हैं. जबकि पिछली बार न्यूजीलैंड, टीम इंडिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें :-