टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम स्पेशल चार्टर प्लेन के जरिए ट्रॉफी के साथ भारत आ गई. भारतीय खिलाड़ी 4 जुलाई की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए गए. इससे पहले कैरेबियाई द्वीपों में चक्रवात के चलते टीम इंडिया की रवानगी में देरी हुई थी. भारतीय खिलाड़ियों को 1 जुलाई को रवाना होना था लेकिन चक्रवात के चलते बारबडोस में एयरपोर्ट बंद हो गया. इस वजह से खिलाड़ियों को दो दिन वहीं रुकना पड़ा. बीसीसीआई ने फिर स्पेशल प्लेन की व्यवस्था की. इस फ्लाइट से टी20 वर्ल्ड कप कवर करने गए भारतीय पत्रकार भी स्वदेश लौटे. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने उन्हें भी इसी प्लेन से चलने का न्योता दिया था. रास्ते में उनके एक और कदम ने सबका दिल जीत लिया.
जय शाह ने सभी पत्रकारों को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने और फोटो खिंचाने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के साथ सफर कर रहे सभी पत्रकार दो-दो मिनट तक ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचा सकते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी भी फ्लाइट के दौरान पत्रकारों से मिलने के लिए आए. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल शामिल रहे. उन्होंने भी पत्रकारों के साथ फोटो खिंचाई. बीसीसीआई ने पत्रकारों से पहले ही साफ कर दिया था कि खिलाड़ी अपने-अपने परिवारों के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए. छुपकर किसी की भी फोटो न ली जाए.
पीएम मोदी को मिली स्पेशल जर्सी
बाद में भारतीय खिलाड़ी 7, लोक कल्याण मार्ग गए और वहां पर पीएम मोदी से मुलाकात की. यहां खिलाड़ियों ने नाश्ता भी किया. बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह ने स्पेशल जर्सी पीएम को गिफ्ट की. इस पर नमो लिखा था.
ये भी पढ़ें
16 घंटे के सफर में प्लेन के अंदर बच्चों की तरह उछल-कूद करने लगे भारतीय खिलाड़ी, सामने आया जश्न का मजेदार वीडियो
रोहित शर्मा जिस ट्रॉफी को जीतकर लाए हैं वो किसने और कैसे बनाई, क्या है वजन और कितना आया खर्च, जानिए पूरी बात
टीम इंडिया से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की बात पर खिलखिला पड़े, लेकिन जब राहुल द्रविड़ ने...