राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से हट गए. यह उनके कार्यकाल का आखिरी असाइनमेंट था. उन्हें 2023 वर्ल्ड कप के बाद इस टूर्नामेंट तक के लिए विस्तार दिया गया था. राहुल द्रविड़ के रहते भारतीय टीम ने 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया और साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी जय शाह ने बताया कि द्रविड़ आगे क्यों इस पद पर नहीं रहे.
बारबडोस में टीम इंडिया के साथ मौजूद जय शाह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि द्रविड़ अब परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट की काफी अच्छे से सेवा की. शाह ने कहा,
उन्होंने मुझसे कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से वह पद से हटना चाहते हैं और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. मैंने उन पर आगे जारी रखने के लिए जोर नहीं डाला.
द्रविड़ की सेवाओं की तारीफ
बीसीसीआई सेक्रेटरी ने भारतीय क्रिकेट में द्रविड़ के योगदान को सराहा. उन्होंने कहा कि क्रिकेटर, प्रशासक और कोच के रूप में उनका काम शानदार रहा. शाह ने कहा,
राहुल भाई ने पिछले साढ़े पांच साल में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. वह तीन साल तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर रहे और फिर ढाई साल से टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं.
क्यों बढ़ाया गया द्रविड़ का कार्यकाल
द्रविड़ का कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप तक खत्म हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने फिर छह महीने के लिए उन्हें सेवा विस्तार दिया. जय शाह ने इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहा,
टी20 वर्ल्ड कप जीतने में राहुल द्रविड़ का रोल उतना ही अहम है जितना कि रोहित शर्मा का रहा. वह ऐसे शख्स हैं जो टीम को 2023 वर्ल्ड कप फाइनल तक लेकर गए और जाना नहीं चाहते थे क्योंकि काम पूरा करना चाहते थे.
जय शाह ने नहीं बताया नए हेड कोच का नाम
शाह ने बताया कि जुलाई के आखिर में श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया को नया कोच मिलेगा. हालांकि उनके इस बारे में पत्ते नहीं खोले कि द्रविड़ की जगह कौन लेगा. उन्होंने कहा कि क्रिकेट एडवायजरी कमिटी ने दो नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. मुंबई पहुंचने के बाद वे जो भी फैसला लेंगे उसके हिसाब से आगे बढ़ेंगे. जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण जा रहे हैं लेकिन श्रीलंका सीरीज से नया कोच मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
IPL: टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर बना RCB का बैटिंग कोच और मेंटॉर, 39वें जन्मदिन पर हुआ था रिटायर
T20 WC 2024: 'हा जयभाई, हू बॉलिंग नखिस', जय शाह के सामने कही गई एस एक लाइन के चलते हार्दिक पंड्या को मिली टीम इंडिया में जगह
रोहित शर्मा की टीम की INSIDE STORY : BCCI को इस खिलाड़ी पर नहीं था यकीन, तब जाकर टी20 वर्ल्ड कप में चुने गए शिवम दुबे, पूरी सच्चाई अब आई बाहर