Canada Squad: कनाडा ने भारत-पाकिस्तान को चुनौती देने चुनी बूढ़े खिलाड़ियों की टीम, 15 में से 12 खिलाड़ी 30 पार, देखिए स्क्वॉड

Canada Squad: कनाडा ने भारत-पाकिस्तान को चुनौती देने चुनी बूढ़े खिलाड़ियों की टीम, 15 में से 12 खिलाड़ी 30 पार, देखिए स्क्वॉड
कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहा.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कनाडा टीम का ऐलान साद बिन जफर की कप्तानी में हुआ.

कनाडा क्रिकेट टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है.

कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. पाकिस्तान से आने वाले साद बिन जफर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इस टीम में उम्रदराज खिलाड़ियों की भरमार है. कंवरपाल तथगर के रूप में ऐसा खिलाड़ी भी शामिल किया गया है जिसने अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर कोई मैच नहीं खेला है. तथगर ने आठ लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं. कनाडा ने हाल ही में अमेरिका के खिलाफ सीरीज में खेले श्रीमंत विजयरत्ने, उदय भगवान, निखिल दत्ता और युवराज सामरा को शामिल नहीं किया.

 

कनाडाई टीम में शामिल किए गए 30 साल से ऊपर वाले खिलाड़ियों में जेरेमी गॉर्डन (37), जुनैद सिद्दीकी (39), कलीम सना (30), रविंदर पाल सिंह (35), रयान पठान (32), साद बिन जफर (37), कंवरपाल तथगर (30), एरॉन जॉनसन (33), डिलन हेलिगर (34), नवनीत ढालीवाल (37), परगट सिंह (32) और श्रेयस मोवा (30) शामिल हैं. गयाना से आने वाले गॉर्डन ने 2012 में डेब्यू किया था तो सिद्दीकी फरवरी 2022 में आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल खेले थे. लेकिन उनकी जगह बरकरार है. इसी तरह से रविंदरपाल भी 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं. हर्ष ठकर, निकोलस किर्टन और दिलप्रीत बाजवा ही ऐसे नाम हैं जिनकी उम्र 30 से कम है.

 

कनाडा ने केवल एक ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी चुना

 

कनाडा ने ताजिंदर सिंह, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारु, प्रवीण कुमार और आदित्य वरदराजन के रूप में चार रिजर्व खिलाड़ी भी चुने हैं. इनमें से केवल ताजिंदर ही ऐसे होंगे जो टीम के साथ वर्ल्ड कप के दौरान सफर करेंगे. बाकी तीनों घर पर रहेंगे. ताजिंदर पहले राजस्थान की ओर से खेला करते थे और वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहा है. वह ग्रुप ए का हिस्सा है. इसमें उसके साथ अमेरिका, भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड भी है. कनाडा का पहला मैच अमेरिका से डलास में है.

 

कनाडा टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड

 

साद बिन जफर (कप्तान), एरॉन जॉनसन, डिलन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठकर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगर (विकेटकीपर), नवनीत ढालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रयान खान पठान, श्रेयस मोवा (विकेटकीपर).

 

रिजर्व खिलाड़ी- ताजिंदर सिंह, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारु, प्रवीण कुमार और आदित्य वरदराजन.

 

ये भी पढ़ें

भारतीय क्रिकेटर T20 World Cup का टिकट मिलते ही रन बनाना भूले, 5 में से 4 नहीं जा सके दहाई पार, 2 के नाम गोल्डन डक

Oman Squad: ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 6 पाकिस्तानी और 4 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बनाई टीम, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल

Nepal Squad: नेपाल की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अनुभवी प्लेयर्स का जमावड़ा, छह छक्के और 9 गेंद में फिफ्टी उड़ाने वाला खिलाड़ी भी शामिल