T20 WC 2024: मोहम्मद हफीज को आईपीएल पर सवाल उठाना पड़ा भारी, माइकल वॉन ने एक पोस्ट से दिया करारा जवाब

T20 WC 2024: मोहम्मद हफीज को आईपीएल पर सवाल उठाना पड़ा भारी, माइकल वॉन ने एक पोस्ट से दिया करारा जवाब
माइकल वॉन और मोहम्मद हफीज

Highlights:

T20 WC 2024: मोहम्मद हफीज को बटलर पर सवाल उठाना पड़ा भारी

T20 WC 2024: माइकल वॉन ने हफीज को दिया करारा जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान की जमकर फजीहत हो रही है. एक ओर जहां उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व खिलाड़ियों को अपना एंजेडा चलाने के कारण करार जवाब मिल रहा. हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा था कि आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होना चाहिए. इस पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक बातचीत के दौरान सवाल उठाए थे. लेकिन दोनों दिग्गज खिलाड़ी हफीज की बात से कुछ खास सहमत नहीं नजर आए. इतना ही नहीं वॉन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए करारा जवाब भी दिया है.

 

आईपीएल के बीच बटलर नहीं चाहते इंटरनेशनल क्रिकेट

 

आईपीएल 2024 के दौरान जॉस बटलर समेत कई इंग्लिश खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टूर्नामेंट को बीच में छोड़ना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं कराने की बात कही थी. उन्होंने कहा था,

 

मेरी निजी राय है कि ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होना चाहिए जो आईपीएल के बीच में हो. मुझे लगता है कि ये खेल लंबे समय से कैलेंडर में हैं. बेशक, विश्व कप से पहले, आपकी पहली प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना और इंग्लैंड के लिए प्रदर्शन करना है. मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी तैयारी है.

 

इस मुद्दे को लेकर हफीज ने माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट से क्लब प्रेयरी फायर पर सवाल पूछा. जहां पर वॉन ने बटलर से सहमति जताई. उनके अनुसार आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट है और उन्हें इसमें खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए. हफीज ने पलट कर पूछा कि यह सुविधा सिर्फ आईपीएल को ही क्यों? इस पर वॉन ने कहा कि आईपीएल खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद है. इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट भी उनसे सहमत नजर आए.

 

इस बातचीत के बाद माइकल वॉन ने हफीज की इस चर्चा वाली वीडियो पर रिप्लाई भी किया, उन्होंने लिखा, 

 

हफीज की दलील मजबूत है, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं.. मैं पूरी तरह से समझता हूं कि खिलाड़ी आईपीएल विंडो को अंतरराष्ट्रीय मैचों से मुक्त रखना चाहते हैं..

 

 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से आईपीएल 2024 को बीच में छोड़ना पड़ा था. जिसके कारण वह प्लेऑफ का हिस्सा नहीं बन पाए थे. 4 मैचों की उस टी20 सीरीज को इंग्लैंड ने 2-0 से बाजी मारी थी. 


ये भी पढ़ें :- 

WI vs USA: मुश्किल से पहुंचा स्‍टेडियम, फिर मचाया कोहराम, वेस्‍टइंडीज की जीत के हीरो ने बताया मैच से पहले क्‍या हुआ था

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे