वेस्ट इंडीज में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबलों के बीच ऑस्ट्रेलिया के धांसू खिलाड़ियों मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क ने टी20 की सर्वकालिक कमाल की टीम बनाई है. दोनों ने अलग-अलग खिलाड़ी चुने हैं और इसमें महिला व पुरुष दोनों वर्गों से खिलाड़ी लिए हैं. मिचेल स्टार्क की टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान के नाम शामिल हैं. उन्होंने एलिसा हीली को भी जगह दी है. स्टोइनिस ने एक ही भारतीय चुना है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को शामिल किया और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है. उनकी टीम में शेन वॉर्न भी शामिल हैं.
cricket.com.au ने स्टार्क और स्टोइनिस के टीम चुनने का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें यह तय हुआ कि जो खिलाड़ी चुना जा चुका होगा उसे नहीं लिया जाएगा. स्टोइनिस ने सबसे पहला नाम रखा और क्रिस गेल को अपनी प्लेइंग इलेवन में लिया. स्टार्क ने नरेन को लिया. इसके बाद एक-एक कर दोनों ने टी20 के अपने-अपने 11 खिलाड़ी चुने. स्टार्क ने हालांकि अपनी टीम में किसी को कप्तान नहीं बनाया. दिलचस्प बात रही कि रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच जैसे टी20 के बड़े सितारों को दोनों ने ही चुना. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से कोई भी खिलाड़ी इन टीमों का हिस्सा नहीं बन सका.
ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक आठ खिलाड़ी रहे शामिल
मिचेल स्टार्क की टी20 टीम
सुनील नरेन, एलिसा हीली, विराट कोहली, मार्कस स्टोइनिस, काइरन पोलार्ड, एंड्रयू साइमंड्स, एबी डिविलियर्स, जसप्रीत बुमराह, जैक कैलिस, डेल स्टेन, जहीर खान.
मार्कस स्टोइनिस की टीम
क्रिस गेल, शेन वॉटसन, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल, एमएस धोनी, टिम डेविड, लसित मलिंगा, राशिद खान, मिचेल स्टार्क, शेन वॉर्न.
ये भी पढ़ें
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी से खुश नहीं है स्टार ओपनर, कहा- अफगानिस्तान को हमारी जमीन पर सीरीज खेलनी चाहिए
T20 WC 2024: वेस्टइंडीज हुई बाहर लेकिन आंद्रे रसेल ने टीम के लिए वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया, ब्रावो छूटे पीछे
EURO 2024: मैच के दौरान हंगरी के खिलाड़ी को छूकर निकली मौत, हादसे में टूटी चेहरे की कई हड्डियां, रूह कंपा देने वाला Video वायरल