एमएस धोनी ने भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही एक साल बाद लिखी पोस्ट, टीम इंडिया के लिए बोले- मेरे दिल की धड़कन...

एमएस धोनी ने भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही एक साल बाद लिखी पोस्ट, टीम इंडिया के लिए बोले- मेरे दिल की धड़कन...
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया था.

Story Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता.

भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता. फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया 17 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनी तो उसने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती. इस नतीजे के बाद सोशल मीडिया से दूर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने भी रिएक्शन दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए टीम इंडिया और फैंस को बधाई दी. धोनी ने कहा कि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर बर्थडे गिफ्ट दिया है. भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वह टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन था.

धोनी ने इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम के ट्रॉफी उठाने की फोटो पोस्ट की और कमेंट के तौर पर लिखा,

वर्ल्ड कप चैंपियंस 2024. मेरे दिल की धड़कन बढ़ गई है, शांत रहने, खुद पर भरोसा करने और जो आप करते रहे हैं उसे करने के लिए शाबाशी. वर्ल्ड कप लाने के लिए घर पर मौजूद भारतीयों और दुनियाभर के फैंस की तरफ से बहुत शुक्रिया. बधाई. बर्थडे के इस अमूल्य गिफ्ट के लिए शुक्रिया.

 

धोनी इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती है. उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी हालांकि अभी आईपीएल में खेल रहे हैं. माना जा रहा है कि 2024 उनका आखिरी सीजन था लेकिन उन्होंने यहां से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. 

 

भारत ने खत्म किया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा

 

वहीं भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. उसे पिछले एक दशक में पांच आईसीसी फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. इनमें 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2021 और 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल और 2023 वर्ल्ड कप फाइनल शामिल रहा. इनके अलावा 2015 वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप, 2019 वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिली थी.

 

ये भी पढ़ें

भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही राहुल द्रविड़ के अंदर से निकला 'इंदिरानगर का गुंडा', इस अंदाज में मनाया जश्न, सब रह गए हक्के-बक्के, देखिए Video
IND vs SA Final: वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के जसप्रीत बुमराह ने खोला दमदार गेंदबाजी का राज, बोले- 'पूरे टूर्नामेंट मैने बस...'
IND vs SA Final : वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा-विराट कोहली के ऊपर शक...