T20 World Cup Netherlands Squad : अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर करके नीदरलैंड्स ने किया टीम का ऐलान, 62 गेंद में 135 रन ठोकने वाले को मिली जगह

T20 World Cup Netherlands Squad : अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर करके नीदरलैंड्स ने किया टीम का ऐलान, 62 गेंद में 135 रन ठोकने वाले को मिली जगह
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नीदरलैंड्स के खिलाड़ी और उनके कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स

Highlights:

T20 World Cup Netherlands Squad : नीदरलैंड्स ने अपनी टीम का किया ऐलान

T20 World Cup Netherlands Squad : अनुभवी खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

T20 World Cup Netherlands Squad : जून माह में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स ने अपनी टीम का ऐलान कर डाला. जिसमें नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अनुभवी खिलाड़ी रूलोफ़ वान डर मार्वे और कॉलिन एकरमैन को बाहर करके युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी है. जबकि नीदरलैंड्स की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स करते नजर आएंगे.


युवा खिलाड़ियों को दी तरजीह 


नीदरलैंड्स ने अपनी टीम से साउथ अफ्रीकी मूल के धाकड़ खिलाड़ी रूलोफ़ वान डर मार्वे को बाहर किया. जबकि उनकी जगह लेफ आर्म स्पिनर टिम प्रिंगल को मौका दिया है. इसके अलावा कॉलिन एकरमैन की जगह नामीबिया के खिलाफ हाल ही में 62 गेंदों में 11 चौके और 10 छक्के से 135 रन ठोकने वाले सलामी बलेल्बाज माइकल लेविट को मौका दिया है. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. उनके साथ स्टार ऑलराउंडर बास डी लीड प्रमुख भुमिका निभाते नजर आएंगे.

 

 

नीदरलैंड्स किस ग्रुप में है शामिल ?


नीदरलैंड्स की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप डी में रखा गया है. जिसमें साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, और नेपाल की टीम भी शामिल है. चार ग्रुप में से हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. जिसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज दो जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. 20 टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स टीम : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीड, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ'दाउद, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी.

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB की लगातार पांच जीत का क्या है राज? IPL में कभी एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज ने बताया विनिंग फ़ॉर्मूला

विराट कोहली ने RCB के ड्रेसिंग रूम में सिराज की स्पीच का उड़ाया मजाक, कहा - बोल मुझे सिर्फ स्टंप दिख रहा...VIDEO

'रोहित शर्मा 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं क्रिकेट', युवराज सिंह के पिता योगराज ने BCCI को सलाह देते हुए क्यों कहा ऐसा ?