Papua New Guinea Squad: पापुआ न्यू गिनी की स्क्वॉड का ऐलान, दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा यह देश, इस खिलाड़ी को मिली कमान

Papua New Guinea Squad: पापुआ न्यू गिनी की स्क्वॉड का ऐलान, दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा यह देश, इस खिलाड़ी को मिली कमान
असद वाला (दाएं) फिर से पापुआ न्यू गिनी की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे.

Story Highlights:

असद वाला दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी की कप्तानी करेंगे.

पापुआ न्यू गिनी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी का हिस्सा है.

पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. बल्लेबाज असद वाला टीम के कप्तान होंगे. वे दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी की कमान संभालेंगे. इससे पहले 2021 में भी वे ही कप्तान थे. ऑलराउंडर चार्ल्स अमीनी को उपकप्तान बनाया गया है.

पापुआ न्यू गिनी स्क्वॉड में चुने गए 15 में से 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2021 में चुनी गई स्क्वॉड में शामिल थे. इनमें से गार्डनर पिछली बार रिजर्व का हिस्सा थे लेकिन इस बार मुख्य टीम में शामिल हो गए. 2021 वाली स्क्वॉड से साइमन अटाई, जेसन किला, गॉडी टोका, नोसइना पोकाना और डेमियन रावु को जगह नहीं मिली. अलेई नावो, हिला वारे, जॉन कारिको और सेमा कामिया को इनकी जगह लिया गया है.

पापुआ न्यू गिनी बड़ी टीमों के ग्रुप का हिस्सा

 

पापुआ न्यू गिनी ने दिखाया कमाल का खेल

 

पापुआ न्यू गिनी ने इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए ईस्ट एशिया-पैसेफिक क्वालिफायर में सबसे ऊपर रहते हुए जगह बनाई. यहां उन्होंने जापान, वनुआतु और फिलिपींस के खिलाफ सभी छह मैच जीते. इसके अलावा उन्होंने मलेशिया के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती तो नेपाल और हांग कांग के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज भी अपने नाम की.

 

कप्तान वाला ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कहा,

 

टीम के अंदर कमाल की ऊर्जा है. जो खिलाड़ी पिछले टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे उनमें अलग भावना है, वे काफी ट्रेनिंग कर चुके हैं क्योंकि पिछली बार कोविड था तो तैयारी अच्छी नहीं थी जबकि अब ऐसा नहीं है. मुझे उम्मीद है कि इस बार टीम अच्छा खेलेगी.

 

पापुआ न्यू गिनी टी20 वर्ल्ड कप


असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमीनी उपकप्तान), अलेई नाओ, चाड सोपर, हिला वारे, हीरी हीरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाउ, टॉनी उरा.
 

ये भी पढ़ें

'अगर तुम हंसते नहीं दिखे तो मैं बात नहीं करूंगा', जीरो पर आउट होने पर इंग्लिश खिलाड़ी ने दिया हौसला, भारतीय क्रिकेटर ने 166 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 315 रन

Worst T20 Record: बिना खाता खोले आउट हुए 7 बल्लेबाज तो 12 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम, टी20 क्रिकेट में दूसरी बार दिखा इतना खराब प्रदर्शन
Forgotten Heroes: ऑस्ट्रेलियाई स्कॉलरशिप के बाद राजस्थान रॉयल्स को बनाया IPL विजेता, वॉर्न का जीता दिल फिर लगा करियर पर ग्रहण और हो गया गुमनाम