भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही राहुल द्रविड़ के अंदर से निकला 'इंदिरानगर का गुंडा', इस अंदाज में मनाया जश्न, सब रह गए हक्के-बक्के, देखिए Video

भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही राहुल द्रविड़ के अंदर से निकला 'इंदिरानगर का गुंडा', इस अंदाज में मनाया जश्न, सब रह गए हक्के-बक्के, देखिए Video
राहुल द्रविड़ के कोच रहते भारत का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म.

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ 2021 के आखिर में भारतीय टीम के मुख्य कोच बने थे.

राहुल द्रविड़ के कोच रहते भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल खेले.

राहुल द्रविड़ ने कोच के रूप में अपने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. वे 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुख्य कोच बने थे और 2024 में चैंपियन बनकर टीम इंडिया से साथ सफर समाप्त किया. उनका कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो रहा था लेकिन बीसीसीआई ने इसे टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया. भारतीय टीम के लिए यह कदम फायदेमंद साबित हुआ. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद राहुल द्रविड़ अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए. उन्होंने पूरे जोश से जश्न मनाया. फिर जब ट्रॉफी उठाने का मौका आया तब भी इस शांत सी छवि वाले इस दिग्गज ने खुलकर जश्न मनाया. उन्होंने मन का गुब्बार निकाला और दिल से खुशी मनाई.

टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद द्रविड़ ने अपनी शांत छवि को तोड़ते हुए इंदिरानगर का गुंडा वाली तस्वीर पेश की. कुछ साल पहले एक विज्ञापन में वे गुस्सैल अंदाज में दिखे थे. इसके जरिए द्रविड़ इंदिरानगर के गुंडे के तौर पर मशहूर हो गए थे. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद उन्होंने यही अंदाज अपनाया. द्रविड़ ने भारत की आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कराया. इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने कुल तीन आईसीसी ट्रॉफी फाइऩल खेले.

 

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनते ही निकाली 11 साल की भड़ास, मैदान पर गुस्से में की यह हरकत, देखिए Video

T20 WC Final, IND vs SA : टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही मैदान में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के निकले आंसू, Video हुआ वायरल
विराट कोहली ने छोड़ा टी20 क्रिकेट, वर्ल्ड कप जीतते ही किया धमाका