T20 WC 2024 AFG vs NZ: राशिद खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में चकनाचूर किया दिग्गज का रिकॉर्ड

T20 WC 2024 AFG vs NZ: राशिद खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में चकनाचूर किया दिग्गज का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान

Highlights:

T20 WC 2024 AFG vs NZ: राशिद खान ने तोड़ा डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड

T20 WC 2024 AFG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 रन देकर चटकाए 4 विकेट

T20 WC 2024 AFG vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराया. अफगानिस्तान के लिए यह इस टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत थी. इससे पहले उन्होंने यूगांडा को 125 रन से हराया था. इस जीत में उनके कप्तान राशिद खान ने अहम रोल निभाया. राशिद ने इस मैच में 17 देकर 4 विकेट निकाले. इस बॉलिंग फिगर के साथ अब उन्होंने दिग्गज डेनियन विटोरी को भी पीछे छोड़ दिया है. राशिद खान अब टी20 वर्ल्ड कप  में बतौर कप्तान बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले गेंदबाज बन गए हैं.

 

राशिद खान ने रचा इतिहास

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मुकाबले में राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 17 रन देकर 4 विकेट निकाले. इस दौरान राशिद ने 4.25 की इकॉनमी से रन दिए. उनके शिकार में केन विलियमसन (9), मार्क चैपमैन (4), ग्लेन फिलिप्स (18), और लॉकी फर्ग्यूसन (2) शामिल थे. इस दमदार गेंदबाजी के बाद राशिद खान ने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्डकप में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड बना लिया है. इस मामले में राशिद अब डेनियल विटोरी से भी आगे निकल गए हैं.

 

T20 WC 2024: बतौर कप्तान बेस्ट बॉलिंग फिगर

 

  • 4/17 - राशिद खान vs न्यूजीलैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2024
  • 4/20 - डेनियल विटोरी vs इंडिया, टी20 वर्ल्ड कप 2007
  • 4/20 - जीशान मकसूद vs पापुआ न्यू गिनी, टी20 वर्ल्ड कप 2007

 

ढह गई न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

 

इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कीवी बॉलर्स ने अफगानिस्तान को 159 रन रोक दिया. अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 56 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए. उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने भी 41 गेंद पर 44 रन बनाए. दूसरी पारी में 160 के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम 75 रन पर सिमट गई. ग्लेन फिलिप्स (18) और मैट हेनरी (12) को छोड़कर कोई भी दूसरा नाम डबल डिजिट में रन नहीं बना सका. अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी और राशिद खान ने 4-4 विकेट चटकाए. इनके अलावा मोहम्मद नबी ने भी 4 ओवर के स्पैल में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. लगातार 2 मैचों में जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान की टीम ग्रुप सी में 4 अंको के साथ अब टॉप पर हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : IND vs PAK मैच से पहले युवराज सिंह के साथ ऋषभ पंत और सिराज ने किया डिनर, पार्टी की तस्वीर हुई वायरल

USA vs PAK : पाकिस्तान के सामने अमेरिका को जीत दिलाने वाले सौरभ नेत्रवलकर की बहन ने लिखा इमोशनल पोस्ट, जानिए क्या कहा ?

T20 World Cup 2024: अमेरिका के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्‍तान को मिली 'सजा', बाबर आजम की टीम का शाही भोज टला