रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बनाए थे यह 3 बड़े रिकॉर्ड, अब इन्हें तोड़ने में अरसे बीत जाएंगे

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बनाए थे यह 3 बड़े रिकॉर्ड, अब इन्हें तोड़ने में अरसे बीत जाएंगे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

T20 WC 2024: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 257 रन बनाए

T20 WC 2024: रोहित ने दमदार बल्लेबाजी से 3 बड़े रिकॉर्ड बनाए

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म किया. टीम को टी20 का चैंपियन बनाने के बाद अब रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन संन्यास से पहले इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से 3 ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जिन्हें तोड़ना सबके बस की बात नहीं. तो चलिए आपको हिटमैन के उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के

 

रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क में भारत के ग्रुप स्टेज के पहले मैच में ही आयरलैंड के खिलाफ 37 गेंदों पर 52 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने तीन छक्के लगाए थे. 5 जून को आयरिश टीम के खिलाफ तीसरा छक्का लगाते ही उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. रोहित उस छक्के की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे. इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिस गेल का है जिन्होंने 553 छक्के लगाए हैं.

 

T20I में 200 छक्के

 

रोहित ने 24 जून को सेंट लूसिया के मैदान पर दूसरा बड़ा रिकॉर्ड बनाया. सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों पर 92 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए. इस मैच में पांचवें छक्के की मदद से रोहित टी20 में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए थे. उन्होंने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 205 छक्के लगाकर अपना करियर समाप्त किया. उनके बाद इस लिस्ट में 173 छक्के लगाने वाले मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने पहले ही संन्यास ले लिया है.

 

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में ही रोहित ने इस लिस्ट का तीसरा रिकॉर्ड भी बनाया था. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया था. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सभी फ़ॉर्मेट में 80 मैच खेलकर132 छक्के लगाए हैं. वहीं उनसे पहले गेल के इंग्लैंड के खिलाफ़ 130 छक्के जड़े थे.

 

खास बात यह है कि हिटमैन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को टॉप रन स्कोरर की तरह खत्म किया है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4231 रन बनाए हैं. उनके बाद 4188 रन बनाने वाले विराट कोहली और 4145 रन बनाने वाले बाबर आजम का नाम आता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : टीम इंडिया पर वर्ल्ड चैंपियन बनते ही पैसों की बरसात, BCCI सचिव जय शाह ने 125 करोड़ देने का किया ऐलान

रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को चुना भारत का कप्तान, कहा - अब वो लीगेसी को…

Virat Kohli का बड़ा खुलासा, बारबाडोस में चैंपियन बनने के बाद कहा - एक समय लगा हम हार गए और…