भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईपीएल खत्म होने के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी. मेन इन ब्लू इस बार आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी. टीम इंडिया ने साल 2013 से अब तक एक भी आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं किया है. टीम ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टूर्नामेंट से ठीक पहले अब एक रिपोर्ट में अहम खुलासा हुआ है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर हार्दिक पंड्या के खिलाफ था. दोनों नहीं चाहते थे कि हार्दिक का टीम के भीतर चयन हो. लेकिन अंत में चयन हो गया.
पंड्या के खिलाफ थे रोहित शर्मा
हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की साल 2022-23 में कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें कप्तानी में काफी सफलता मिली है. यही कारण है कि हार्दिक पंड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. एक समय ऐसा आ गया था कि हार्दिक पंड्या को टी20 में टीम का अगला कप्तान बताया जाने लगा था और वो रोहित को रिप्लेस करने वाले थे. क्योंकि रोहित ने साल 2023 में टी20 नहीं खेला था. ऐसे में रिपोर्ट में अब ये भी कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से रिटायर हो सकते हैं.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मुंबई इंडियंस के कैंप में शामिल भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा के समर्थन में हैं. जबकि विदेशी खिलाड़ी हार्दिक की बात मानते हैं. हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम में शामिल हुए थे और उन्होंने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को रिप्लेस कर दिया था. स्टार ऑलराउंडर अपनी कप्तानी में पहले ही गुजरात को साल 2022 में चैंपियन और साल 2023 में फाइनल तक पहुंचा चुका था.
क्या वर्ल्ड कप के बाद टी20 के कप्तान बनेंगे हार्दिक?
हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के उप कप्तान हैं. ऐसे में आईसीसी इवेंट के बाद पंड्या रोहित को रिप्लेस कर सकते हैं. हार्दिक को टी20 की फुल टाइम कप्तानी दी जा सकती है. हार्दिक अगले वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम के कप्तान बन सकते हैं. लेकिन ऐसा तभी होगा अगर रोहित शर्मा कप्तानी से हटेंगे. हार्दिक ने 16 टी20 में टीम की कप्तानी की है जिसमें 10 जीत मिली है. वहीं वनडे के 3 मैचों में टीम को 2 में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: