Rohit Sharma ने स्टार्क के ओवर से लूटे 29 रन, कमिंस को ठोका 100 मीटर लंबा सिक्स, छक्कों का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma ने स्टार्क के ओवर से लूटे 29 रन, कमिंस को ठोका 100 मीटर लंबा सिक्स, छक्कों का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की.

Story Highlights:

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 92 रन की पारी खेली.

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में विस्फोटक खेल से समां बांध दिया. उन्होंने छक्कों की बारिश करते हुए 19 गेंद में फिफ्टी ठोकी. रोहित शर्मा ने इस दौरान मिचेल स्टार्क के ओवर में चार सिक्स लगाए और कुल 29 रन बटोरे. इसके जरिए वह टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस का स्वागत 100 मीटर लंबे सिक्स के साथ किया.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला सिक्स तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लगाया. स्टार्क यह ओवर करा रहे थे. इसमें भारतीय कप्तान ने पहली चार गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाया. फिर छक्के के साथ ही ओवर खत्म किया. रोहित ने कुल 29 रन इस तरह जुटाए. टी20 में यह स्टार्क का सबसे महंगा ओवर रहा. वहीं रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 200 सिक्स पूरे किए. इस मैच से पहले उनके नाम 195 सिक्स थे. इस फॉर्मेट में उनके बाद सर्वाधिक सिक्स वाले बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का नाम आता है जिन्होंने 173 सिक्स लगाए हैं. चौथा ओवर कराने के लिए कमिंस आए और उनकी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया जो मिडविकेट की तरफ स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी.

 

 

 

रोहित शर्मा बने सिक्सेज किंग

 

रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्सेज के नए बादशाह हैं. टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक सिक्सेज के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा छक्के उनके ही नाम हैं. वे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 600 छक्के लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इस टीम के खिलाफ वे 129 सिक्स ठोक चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें
Team India में पहली बार जगह मिलते ही रियान पराग ने कही विस्फोटक बात, तीन शब्दों से सबको दिया जवाब
काश मेरे पास पेड पीआर एजेंसी होती... जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो गौतम गंभीर के चैंपियन खिलाड़ी ने BCCI पर साधा निशाना
Virat Kohli Duck Video : ऑस्ट्रेलिया के सामने शून्य पर आउट होते ही विराट कोहली के नाम जुड़ा घटिया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय