पूरा देश जिस पल का सालों से इंतजार कर रहा था, वो आखिरकार आ ही गया. भारत टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गया. साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही वर्ल्ड ट्रॉफी ट्रॉफी उठाई, हर एक फैन का सीना चौड़ा हो गया. जय शाह ने रोहित को वर्ल्ड कप ट्रॉफी सौंपी, मगर जब वो ट्रॉफी लेने स्टेज पर पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखता रह गया.
दरअसल वो रोबोट की चलते हुए ट्रॉफी लेने पहुंचे थे. रोहित को इस तरह से चलते हुए देख हर कोई हैरान था. दरअसल रोहित के रोबोट की तरह चलने के पीछे वजह कुलदीप यादव थे. कुलदीप ने ही उन्हें बताया था कि कैसे जश्न मनाना है. इस तरह से चलकर स्टेज पर जाने का आइडिया कुलदीप का ही था. दरअसल जब मेडल सेरेमनी के लिए टीम इंडिया स्टेज के नीचे खड़ी थी तो कुलदीप रोहित के पास ही खड़े थे.
दरअसल अर्जेंटीना ने जब साल 2022 में फीफा वर्ल्ड कप जीता था, तो मेसी कुछ इसी तरह से स्टेज पर गए थे. कुलदीप मेसी और उनके पुराने क्लब बार्सिलोना के बहुत फैन हैं. रोहित के इस जश्न का वीडियो काफी वायरल हो रही है. रोहित शर्मा दो वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वो 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें :-