Rohit Sharma : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी इमोशनल नजर आए थे. भारत के जीतते ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या सहित तमाम खिलाड़ी रोते नजर आए थे. जबकि रोहित ने इस जीत के साथ ही जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वहीं अब उन्होंने सोशल मीडया में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
रोहित शर्मा ने किया इमोशनल पोस्ट
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद अपनी एक बेहतरीन तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
ये तस्वीर इस बात का प्रतीक है कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं. मेरे पास बहुत सारे शब्द हैं, लेकिन मैं इस तस्वीर के लिए सही शब्द नहीं खोज पा रहा हूं, कल का दिन मेरे लिए क्या मायने रखता है, लेकिन मैं जरूर इस तस्वीर के बारे में कुछ न कुछ शेयर करूंगा, लेकिन अभी मैं अपने सपने के सच होने में जी रहा हूं, जो हम जैसे एक अरब लोगों के लिए सच हुआ है.
ये भी पढ़ें :-