टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने 14 फरवरी को यह ऐलान कर दिया. उन्होंने सौराष्ट्र में भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट से पहले निरंजन शाह स्टेडियम के नामकरण के मौके पर यह बयान दिया. यह सवाल लगातार पूछा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या और रोहित में कौन टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हार्दिक भारतीय टी20 टीम की कमान संभाल रहे थे. हालांकि पिछले महीने यानी जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित ने कप्तानी की थी.
जय शाह ने कहा, 'सब लोग मेरे बयान का इंतजार कर रहे थे कि मैं 2023 वर्ल्ड कप क्यों नहीं बोलता. हम भले ही 2023 वर्ल्ड कप फाइनल हार गए. लेकिन हमने लगातार 10 मुकाबले जीतकर दिल जीते. मुझे भरोसा है कि भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबडोस में 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जरूर भारत का झंड़ा गाड़ेंगे.' शाह के बयान पर वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाईं. बीसीसीआई सेक्रेटरी ने जब यह बयान दिया तब रोहित शर्मा भी मौजूद थे. इस मौके पर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा का सम्मान किया. राजकोट इन दोनों का होम ग्राउंड है. जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं जबकि पुजारा भारतीय टीम से बाहर हैं.
रोहित ने 14 महीने बाद टी20 में की थी वापसी
रोहित आधिकारिक रूप से भारतीय टी20 टीम से हटे नहीं थे. लेकिन उन्होंने और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट के बाद इस फॉर्मेट से दूरी बना थी. 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक ही भारत की कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में वे ही कप्तानी करेंगे. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले जनवरी 2024 में भारत की आखिरी टी20 सीरीज से रोहित और कोहली ने वापसी की. इस सीरीज में रोहित ने शतक लगाया था. इसके बाद सवाल उठे कि टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत का कप्तान कौन होगा.
जून में है टी20 वर्ल्ड कप 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्ट इंडीज के पास है. यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा और 29 जून को फाइनल खेला जाएगा. भारत ने एक बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है. उसे यह कामयाबी 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में मिली थी.
ये भी पढे़ं
IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्टोक्स ने चली बड़ी चाल, इस घातक गेंदबाज को दिया मौका
IND vs ENG: 'उनको खिला-खिलाकर...', रवींद्र जडेजा ने खोला Bazball का राज, बताया राजकोट में कैसे अंग्रेजों को करेंगे काबू