T20 World Cup वाली टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर बिखरा विराट कोहली को सबसे अधिक बार ढेर करने वाल गेंदबाज, सोशल मीडिया में लिखी दिल की बात

T20 World Cup वाली टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर बिखरा विराट कोहली को सबसे अधिक बार ढेर करने वाल गेंदबाज, सोशल मीडिया में लिखी दिल की बात
राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग संदीप शर्मा

Highlights:

T20 World Cup 2024 : संदीप शर्मा का दर्द आया बाहर

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

T20 World Cup 2024 : जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. इस कड़ी में जहां कुछ युवा खिलाड़ियों जैसे कि यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की किस्मत चमकी. वहीं आईपीएल में सबसे अधिक सात बार विराट कोहली का शिकार करने वाले गेंदबाज को जब बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो उसका दिल टूट गया और उसने सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर किया.

 

संदीप शर्मा का दमदार करियर 


दरअसल, 30 साल के हो चुके संदीप शर्मा आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन भी मुंबई इंडियंस के सामने एक मैच में चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर जहां टी20 क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. वहीं संदीप के नाम अभी तक राजस्थान रॉयल्स के लिए चार मैचों में कुल आठ विकेट दर्ज हैं. जबकि आईपीएल करियर में संदीप के नाम 120 मैचों में 132 विकेट हो चुके हैं.

 

संदीप शर्मा ने क्या लिखा ?

 

इस तरह आईपीएल में किसी भी परिस्थिति में बेहतरीन गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने वाले संदीप शर्मा को जब जगह नहीं मिली तो सोशल मीडिया में उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा,

 

सिर्फ एक चीज आपके कंट्रोल में होती है और वह है आपकी कड़ी मेहनत व कभी हार ना मानने वाला रवैया.

 

 

संदीप के समर्थन में मोहम्मद कैफ 


संदीप के इसी पोस्ट से साफ़ जाहिर है कि टीम इंडिया में तमाम प्रयासों के बावजूद जगह नहीं मिलने से वह काफी निराश हैं. हालांकि संदीप शर्मा को टीम इंडिया से बाहर रखने पर मोहम्मद कैफ भी ख़ासा नाराज नजर आए. कैफ ने संदीप को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

 

मैंने सिराज की जगह संदीप शर्मा को चुना था क्योंकि संदीप स्किलफुल गेंदबाज है, स्लोवर है, नई बॉल स्विंग करता है, हर स्टेज में गेंदबाजी कर सकता है. इतना ही नहीं संदीप शर्मा कई सालों से अच्छा करते आ रहे हैं आईपीएल के जारी सीजन में भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लेकिन सिराज को अनुभव है शायद इसलिए लेकर जा रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रितिका सजदेह: स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से कमाया नाम, कजिन के साथ चलाई 150 करोड़ की कंपनी, विराट-रोहित को दिलाए करोड़ों के विज्ञापन

IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने अपने जिस खिलाड़ी पर भरोसा तक नहीं किया, उसी ने मुंबई को जिताने के लिए लगाया एड़ी चोटी का जोर

टीम इंडिया के सेलेक्शन में गड़बड़ी, जिसको लेना है उसका IPL का प्रदर्शन देखो जिसे नहीं लेना उसके लिए आईपीएल का कोई मतलब नहीं

LSG vs MI : हार्दिक पंड्या के लिए बुरी खबर, 10 मैचो मैं से 7वीं हार के बाद मिली ये सजा और बैन का मंडराया संकट